Samachar Nama
×

IPL 2022 Orange और Purple Cap पर राजस्थान के खिलाड़ियों का कब्जा, जानिए ताजा अपडेट

IPL 2022 RR vs GT --1-1-11-1-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स   आईपीएल 2022 में बीते दिन केकेआर को  7 रन से मात देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।    राजस्थान रॉयल्स के    6 मैचों में   4 जीत  के साथ  8 अंक हो गए हैं। ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की बात की जाए तो   इस पर भी     राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का ही कब्जा है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के पास फिलहाल ऑरेंज कैप है ।

 RR  vs KKR बीच मैच में  वेंटकेश पर बुरी तरह भड़के कप्तान Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें Video
 


IPL 2022 RR vs KKR: “हमने कभी खुद को गेम में नहीं देख रहे थे”, कप्तान सैमसन को रोमांचक जीत पर नहीं हुआ विश्वास, दिया बड़ा बयान

उन्होंने 6 मैचों में     375 रन बनाए हैं । जोस बटलर  मौजूदा सीजन  में दो शतक जड़ चुके हैं।उन्होंने केकेआर के खिलाफ भी बल्ले से जलवा दिखाते हुए 103 रनों की पारी खेली। वहीं    सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर केकेआर के  कप्तान श्रेयस अय्यर हैं जिन्होंने  7 मैचों में 236 रन बनाए।  सूची में  तीसरे नंबर पर  लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान    केएल राहुल हैं जिन्होंने 6 मैचों में  235 रन बनाए हैं।

IPL 2022 Yuzvendra Chahal ने ली हैट्रिक तो स्टैंड में बैठी बीवी धनश्री खुशी से झूम उठीं, देखें वायरल VIDEO

IPL 2022 RR vs KKR Highlights:राजस्थान के रजवाडों का ऑरेन्ज-पर्पल कैप पर बादशाहत कायम, जोस बटलर और चहल के सिर सजा है ताज

पर्पल कैप की बात की जाए तो इस बार  राजस्थान रॉयल्स के  लेग स्पिनर युजवेंद्र  चहल का कब्जा है।युजवेंद्र चहल ने आईपीएल   में केकेआर के खिलाफ  मैच में हैट्रिक लेकर तहलका भी मचाया। चहल ने कोलकाता के खिलाफ मैच में कुल 5 विकेट चटकाए।
IPL 2022 RR vs KKR: “हमने कभी खुद को गेम में नहीं देख रहे थे”, कप्तान सैमसन को रोमांचक जीत पर नहीं हुआ विश्वास, दिया बड़ा बयान

 युजवेंद्र चहल मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  गेंदबाज हैं। इस सीजन युजवेंद्र चहल ने   6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। वहीं सूची में दूसरे नंबर पर   तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं जिन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा   चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का नाम भी आता है जिन्होंने  5 मैचों में  11 विकेट लिए हैं।

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा, Rohit Sharma को पछाड़ा
 

IPL 2022 RR vs KKR Highlights: इस सीजन का जोस बटलर ने जड़ा दूसरा शतक, KKR के खिलाफ खेली तुफानी पारी

010101-1-1-11-1-1

Share this story