Samachar Nama
×

 RR  vs KKR बीच मैच में वेंटकेश पर बुरी तरह भड़के कप्तान Shreyas Iyer, जानिए आखिर क्यों, देखें Video
 

kkr011-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में  7 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में केकेआर के सामने जीत  के लिए  218 रनों का लक्ष्य  था लेकिन वह    210 रन पर जाकर ही ढेर हो गई। कोलकाता के लिए  सबसे ज्यादा  85 रन की पारी  कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेली, हालांकि  फिर भी टीम को जीत नहीं मिली ।

IPL 2022 Yuzvendra Chahal ने ली हैट्रिक तो स्टैंड में बैठी बीवी धनश्री खुशी से झूम उठीं, देखें वायरल VIDEO
 

shreyas iyer shouted on venkatesh-iyer--1111111111.JPG

बता दें कि मैच में एक वक्त  ऐसा भी आया जब  कप्तान  श्रेयस अय्यर   ने बीच मैच में   वेंकटेश अय्यर पर गुस्सा  हो गए। बता दें कि कोलकाता की पारी    का 16 वां ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे । ओवर की  आखिरी गेंद पर वेंकटेश अय्यर   ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर शॉट खेला और    श्रेयस अय्यर दो रन लेना  चाहते थे लेकिन वेंकटेश अय्यर ने मना कर दिया ।

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा, Rohit Sharma को पछाड़ा
 

shreyas iyer shouted on venkatesh-iyer--1111111111.JPG

वेंकटेश अय्यर के द्वारा दूसरे रन के लिए मना करने पर      श्रेयस अय्यर गुस्से में नजर आए और चिल्लाकर  वेंकटेश को डांट लगानी शुरु कर दी । यह सब कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।हालांकि वेंकटेश अय्यर चुप रहकर कप्तान की बात सुनते हुए नजर आए।

IPL 2022 अकेले ही KKR पर कहर बनकर टूटे Yuzvendra Chahal, हैट्रिक लेकर मचाया गदर
 

shreyas iyer shouted on venkatesh-iyer--1111111111.JPG

कप्तान   श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए  51 गेंदों में  7 चौकों  और चार छक्कों की  मदद से   85 रनों की पारी खेली, लेकिन अय्यर टीम को मुकाबला नहीं जिता सके। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  5 विकेट पर 217 रन बनाए थे।राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज  जोस बटलर ने 103 रनों की पारी खेली। वहीं युजवेंद्र चहल ने टीम के लिए  सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।उन्होंने मैच में हैट्रिक भी पूरी की।
shreyas iyer shouted on venkatesh-iyer--1111111111.JPG

Share this story

Tags