Samachar Nama
×

IPL 2022 अकेले ही KKR पर कहर बनकर टूटे Yuzvendra Chahal, हैट्रिक लेकर मचाया गदर
 

IPL 2022 HATRICK Yuzvendra Chahal--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ इस सीजन की अपनी पहली हैट्रिक लेकर  तहलका मचा दिया। बता दें कि युजवेंद्र चहल के आईपीएल करियर  की पहली हैट्रिक रही है। राजस्थान रॉयल्स के  इस स्टार स्पिनर ने केकेआर की पारी के  17 वें ओवर में  पूरी बाजी पलट दी । चहल ने अपने इस ओवर में कोलकाता के चार बल्लेबाजों को आउट किया।

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा, Rohit SharmaIPL 2022  KKR पर RR की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ बदलाव, जानें लेटेस्ट अपडेट
 को पछाड़ा


IPL 2022 HATRICK Yuzvendra Chahal--1111111.JPG

युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक में   श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, शिवम मवी  और पैट कमिंस को आउट किया ।उन्होंने केकेआर के कप्तान  श्रेयस अय्यर को LBW आउट हुए, शिवम मवी  को रियान पराग के हाथों  कैच आउट। पैट कमिंस को   संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। युजवेंद्र चहल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 21 वें गेंदबाज हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के  लिए ये करिश्मा करने वाले वे पांचवें  गेंदबाज हैं ।

IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान - कोलकाता के इन बल्लेबाजों ने मैच में की चौकों की बरसात , देख लीजिए VIDEO

IPL 2022 HATRICK Yuzvendra Chahal--1111111.JPG

चहल  से पहले राजस्थान की टीम के लिए  आईपीएल  में अजीत चंदीला ,प्रवीण तांबे , शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल ने  ये करिश्मा किया है । मैच में राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में  40 रन देकर  5 विकेट लिए।

IPL 2022 RR vs KKR  राजस्थान-कोलकाता के मैच में लगे गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने  40 रन देकर 5 विकेट  लिए और   मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए    युजवेंद्र चहल को      प्लेयर  ऑफ द मैच चुना गया। मैच में राजस्थान रॉयल्स को  7 रन से जीत मिली ।   राजस्थान रॉयल्स की  इस जीत  में   स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के   शतक का योगदान  भी रहा है।चहल ने मुश्किल  वक्त में अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।


 

Share this story