Samachar Nama
×

IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान - कोलकाता के इन बल्लेबाजों ने मैच में की चौकों की बरसात , देख लीजिए VIDEO

RR VS KKR--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  30 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स का सामना  केकेआर से हुआ है । दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला । मुकाबले में राजस्थान   और कोलकाता के बल्लेबाजों ने     जमकर छक्कों के साथ-साथ चौकों की बरसात भी की ।

IPL 2022 RR vs KKR  राजस्थान-कोलकाता के मैच में लगे गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
 


RR VS KKR-------1-11-1-

बता दें कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  को  7 रन से जीत मिली । मैच की बात की जाए तो  जोस बटलर ने   103 रनों की  अपनी तूफानी पारी में सबसे ज्यादा 9 चौके लगाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल  और   संजू सैमसन ने 3-3 चौके लगाए। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने  दो चौके लगाए, वहीं एक चौका  रियान पराग के बल्ले से निकला। कोलकाता को मैच में जीत भले ही नहीं मिली, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने तूफानी  प्रदर्शन    करके दिखाया।  

IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान ने 7 विकेट से कोलकाता को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO

RR VS KKR-------1-11-1-

केकेआर के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने    58 रन की  अपनी पारी में सबसे ज्यादा  9 चौके लगाए। वहीं  कप्तान श्रेयस अय्यर ने 85रन की पारी  में      7 चौके लागए।वहीं उमेश यादव  और नीतिश राणा ने भी एक-एक चौका लगाया। मुकाबले में  राजस्थान रॉयल्स ने  टॉस हारने के बाद  जोस बटलर  के शतक के दम पर  20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए।

IPL 2022 बहन के अंतिम संस्कार के बाद RCB के इस तेज गेंदबाज ने लिखा भावुक पोस्ट

RR VS KKR-------1-11-1-

वहीं इसके जवाब में उतरी कोलकाता की  टीम  19.4 ओवर में 210 रन पर जाकर ढेर हो गई।एक  वक्त में  ऐसा लग  रहा था कि कोलकाता की टीम   मैच जीत सकती है,लेकिन राजस्थान रॉयल्स   के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने   हैट्रिक लेकर  मैच को पलट दिया। इस सीजन की    युजवेंद्र चहल ने पहली हैट्रिक ली । राजस्थान की जीत में  जोस बटलर का शतक और युजवेंद्र चहल की  गेंदबाजी का योगदान रहा।

RR VS KKR-------1-11-1-

Share this story