IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान-कोलकाता के मैच में लगे गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 7 रन से शानदार जीत दर्ज की । राजस्थान की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे हैं।
IPL 2022 RR vs KKR Highlights राजस्थान ने 7 विकेट से कोलकाता को दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स -VIDEO
जोस बटलर ने दमदार शतक लगाया और चहल ने हैट्रिक लेकर कुल 5 विकेट लिए।राजस्थान और कोलकाता के मैच में गगनचुंबी छक्के देखने को मिले । राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने अपनी 103 रन की पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए।
He made it look ridiculously easy , but that is one tough shot to play @josbuttler #RRvKKR pic.twitter.com/2csvIif4Iu
— Waqas Sh (@SWaqas85) April 18, 2022

इसके अलावा संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने दो - दो छक्के लगाए और एक छक्का देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से निकला। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया । श्रेयस अय्यर ने अपनी 85 रनों की पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं एरोन फिंच ने 9 चौके और 2 छक्के की दम पर 58रनों की पारी खेली।
IPL 2022 बहन के अंतिम संस्कार के बाद RCB के इस तेज गेंदबाज ने लिखा भावुक पोस्ट
All hail king of T20 cricket.@josbuttler #100 #josbuttler #RRvKKR pic.twitter.com/lgtISlU7fV
— Guru Rao (@GuruRao97) April 18, 2022
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से कमाल करते हुए 21 रन की पारी में दो छक्के ठोके । वहीं नीतिश राणा ने एक छक्का लगाया।राजस्थान रॉयल्स ने मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 19.4 ओवर में 210 रन बनाए।राजस्थान रॉयल्स को जीत के साथ ही अंक तालिका में दो अंक का फायदा हुआ है।वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में दो अंक गंवाए हैं।राजस्थान और कोलकाता के बीच में कड़ी भिड़ंत ही देखने को मिली।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता के मैच का LIVE प्रसारण देखने के लिए अपनाएं ये तरीका

IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान-कोलकाता के मैच में लगे गगनचुंबी छक्के, देखें VIDEO

