Samachar Nama
×

IPL 2022 LSG vs RCB फाफ डुप्लेसी ने खेली कप्तानी पारी, बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 182 रनों का लक्ष्य

RCB01111-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2022 में   31 वें मैच के तहत   लखनऊ  सुपरजायंट्स और   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत  हो रही है। दोनों टीमों के बीच डॉ.  डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है, जहां लखनऊ  ने टॉस जीतकर   आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  टॉस हारकर पहले खेलते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसी की पारी के दम पर    20 ओवर में  6 विकेट  पर 181  रन बनाने का काम किया।

IPL के बीच Shreyas Iyer को मिला शादी का प्रपोजल, लड़की की तस्वीरे हुई वायरल

LSG

बैंगलोर की पारी की शुरुआत  फाफ डु्लेसी और अनुज रावत की ओपनिंग जोड़ी  ने की । लेकिन टीम ने अनुज रावत के  रूप में कुल  7 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया।वह     चार रन बनाकर चमीरा की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे। इसके बाद टीम को दूसरा बड़ा झटका जल्द ही विराट कोहली के रूप में लगा। अनुज रावत के बाद  अगली गेंद पर चमीरा ने विराट कोहली को गोल्डन डक कर दिया।

IPL 2022 कोरोना संकट की वजह से DC vs PBKS के मैच को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला

LSGLSG

इसके बाद टीम  का तीसरा विकेट  ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा जो 23 रन बनाकर  क्रुणाल पांड्या  की गेंद पर जेसन होल्डर को कैच दे बैठे । एकतरफ आरसीबी  के जहां विकेट गिर रहे थे, वहीं कप्तान   फाफ डुप्लेसी टीम के लिए  संघर्ष करते हुए क्रीज पर टिके रहे और उन्होंने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की। बैंगलोर का चौथा विकेट     सुयश प्रभुदेसाई के रूप में गिरा जो 10 रन बनाकर आउट हुए,

Breaking IPL 2022 LSG vs RCB Live लखनऊ और बैंगलोर ने नहीं किया कोई बदलाव, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

LSG

वहीं पांचवां विकेट टीम ने  शाहबाज अहमद के रूप में गंवाया जिन्होंने  26 रन की पारी खेली। बैंगलोर ने छठवां विकेट कप्तान डुप्लेसी के रूप में गंवाया जो   64 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के  की मदद से  96 रन की पारी खेलकर आउट हुए। लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से   दुश्मंथ चमीरा  और  जेसन होल्डर ने दो- दो विकेट लिए।वहीं क्रुणाल पांड्या और  जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।

RCB01111

Share this story