IPL 2022 Ishan Kishan ने रचा इतिहास , तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।उन्होने 34 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया । ईशान ने 6 चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा।ईशान ने अपनी टीम के लिए 48 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली।
Breaking IPL 2022, PBKS vs RCB Live पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
इसके साथ ही ईशान किशन ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लगाया । साथ ही आईपीएल में उन्होंने अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए ।ईशान किशन की पारी के दम पर ही मुंबई इंडियंस मैच में 5 विकेट पर 177 रन बना सकी। आपको बता दें कि ईशान किशन अब मुंबई इंडियंस के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं ।
Women World cup नो-बॉल ने तोड़ा विश्व कप का सपना, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार
उनसे पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डीकॉक ने यह उपलब्धि अपने नाम की हुई है। स्टार खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला जमकर बोल रहा है।वह आईपीएल 2020 के बाद से ही तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं ।
उन्होने आईपीएल 2020 में चार अर्धशतक लगाए थे ।तब उन्होंने बाद 68, 37, 25, नाबाद 72, नाबाद 50, 84 और अब दिल्ली के खिलाफ यह पारी खेली।मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की थी। ईशान किशन ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। कई टीमों ने ईशान को खरीदना चाहा था लेकिन मुंबई इंडियंस को कामयाबी मिली थी।