Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022, PBKS vs RCB Live  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 
 

PBKS vs RCB11-1-116

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022  के तीसरे मैच के तहत  पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने -सामने हैं।दोनों टीमों के बीच  मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में  खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था, जहां  पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी  का फैसला लिया है।

Women World cup नो-बॉल ने तोड़ा विश्व कप का सपना, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार

IPL 2022 Purple Cap Holder, कौन बनेगा पर्पल कैप विजेता, कौन होंगे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

आज यहां  पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल के हाथों में है, वहीं आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस के पास है। बता दें  कि आईपीएल 2021 के सीजन  में  ही विराट कोहली ने  आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद आईपीएल 2022 के तहत अब  आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को  कप्तानी सौंपे जाने का काम किया है।

फ्रेंचाइजी ने डुप्लेसिस पर मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम खर्च की थी।   बैंगलोर  और  पंजाब  आईपीएल की दोनों ऐसी टीमें हैं जो  अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं, लेकिन अब ये टीमें नए कप्तान के साथ चैंपियन बनना चाहेंगी। आईपीएल 2022 के पहले ही मैच  के  तहत   दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं ताकि टूर्नामेंट का  आगाज  जीत के साथ ही किया  जाए।

बता दें कि रविवार  27 मार्च को आईपीएल में डबल हेडर  जहां दूसरे मैच के तहत  पंजाब और दिल्ली की भिड़ंत हो रही है। आईपीएल 2022 सीजन के तहत  दस टीमों ने भाग लिया है और इस बार टूर्नामेंट में  शुरुआती से ही  सभी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा  रहने वाली हैं। पंजाब और बैंगलोर भी जीत के साथ टूर्नामेंट  का आगाज करती हैं तो वह  खिताब की दावेदारी भी करती नजर  आ सकती हैं।

Share this story