Women World cup नो-बॉल ने तोड़ा विश्व कप का सपना, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड में जारी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम हार के साथ बाहर हो गई है । दरअसल मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय टीम को आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारत को मुकाबले में नो बॉल के चलते हार का सामना करना पड़ा ।

मैच में भारत ने स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज के अर्धशतक के दम पर 7 विकेट पर 50 ओवर में 274 रन बनाने में कामयाब रही ।वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी गेंद पर चौके के साथ 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। बता दें कि भारतीय टीम के पास आखिरी गेंद तक जीतने का मौका था ,लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली ।

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंद पर 7 रन की जरूरत थी ।कप्तान मिताली ने गेंद दीप्ति शर्मा को थमाई। पहली गेंद पर 1 रन बना इसके बाद दूसरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर के बाउंड्री से किए गए थ्रो पर त्रिषा चेत्री रन आउट होकर वापस लौटी।भारत की उम्मीद पूरी तरह से जिंदा रखा तो लगा अब काम बना गया । तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने भारतीय फैंस का दिल तोड़ा दिया ।

अंपायर ने गेंद को नो बॉल करार दिया । इसके बाद दो गेंद पर दो रन की आवश्यकता दक्षिण अफ्रीका को थी जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर साउथ अफ्रीका ने भारत का सपना तोड़ दिया। भारत को 274 रन के स्कोर तक पहुंचाने में शैफाली वर्मा ने तेज-तर्रार 46 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।मंधाना ने 71 रन का योगदन दिया।कप्तान मिताली के बल्ले से 68 रन निकले।


