Samachar Nama
×

Live IPL 2022, PBKS vs RCB पंजाब और बैंगलोर नए कप्तान के साथ मैदान में, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

PBKS vs RCB11-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।पंजाब किंग्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने  -सामने हैं। आईपीएल  के 15 वें सीजन के तीसरे मैच के तहत  दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। बता दें  कि यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला जा रहाहै। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था, जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चुना है।
 

आईपीएल  2022 के मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स की टीम पूरी तरह से बदल चुकी है। टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल के  हाथों में आ चुकी है ।वहीं आरसीबी के लिए यह पहला सीजन रहने वाला है जिसमें  फाफ डुप्लेसिस कप्तानी करते हुए नजर  आने वाले हैं।
RCB VS PBKS.JPG

 हेड टू हेड --
 पंजाब और बैंगलोर  दोनों ऐसी टीमें हैं जो   आईपीएल  में  जब  भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।अब तक पंजाब किंग्स और   आरसीबी के बीच 28 मैच खेले गए हैं जिसमें   15 में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है तो

 

RCB VS PBKS.JPG

 

 

वहीं  आरसीबी ने   13 मैचों में बाजी मारी है । पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम काजीत प्रतिशत  46.42 है।वहीं आखिरी बार दोनों टीमों का आमना -सामना   2021 के आईपीएल में हुआ था । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  ने रोमांचक मैच  में  छह रन से  जीत हासिल की थी। बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन के तहत  आरसीबी और  पंजाब किंग्स ने  एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेले  हैं।पंजाब किंग्स ने पहला मैच  34 रनों के अंतर से जीता ,जबकिदूसरे मैच आरसीबी ने 6 रन से अपने नाम किया।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (W), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (C), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (W), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, संदीप शर्मा, राहुल चाहरRCB VS PBKS.JPG

Share this story