×

IPL 2022 Awards जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड, देखें यहां पूरी लिस्ट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपील 2022  का समापन हो गया है।रविवार  29 मई को फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स  को मात देकर गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी है।खिताबी मैच के बाद  आईपीएल 2022 के अवॉर्ड्स का  भी ऐलान किया गया है,जिसकी लिस्ट  हम यहां प्रदर्शित कर  रहे हैं।सनराइजर्स हैदराबाद को   आईपीएल 2022  का इर्मिंजग प्लेयर चुना गया।इस युवा गेंदबाज ने इस सीजन  150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और  साथ ही  14  मैचों में   22 विकेट भी  लिए ।

IPL 2022 Final RR vs GT गुजरात को चैंपियन बनाने के साथ बतौर कप्तान Hardik Pandya ने किया बड़ा कारनामा 

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस  बटलर ने    कुल  6 अवॉर्ड जीते हैं,जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 853 रन बनाए हैं। बटलर के लिए यह सीजन सपने की तरह रहा । इस अनुभवी बल्लेबाज की  शानदार बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद खिताबी मुकाबले  में पहुंचने में सफल रही।

IPL 2022 Prize Money खिताब जीतने पर गुजरात टाइटंस पर हुई धनवर्षा,  उपविजेता टीम को भी मिले इतने करोड़

जोस बटलर ने इस सीजन  4 शतक लगाए। इस  दौरान उन्होंने आईपीएल के किसी एक सीजन में विराट कोहली के सर्वाधिक  चार शतकों की बराबरी भी की।  जोस बटलर ने  ऑरेंज कैप अपने नाम की ।वहीं मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन,  पावर प्लेयर ऑफ द सीजन ,गेम चेंजर अवॉर्ड, मोस्ट 4 ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्यूएबल  प्लेयर अवॉर्ड जीते हैं ।  फेयर प्ले अवॉर्ड   गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को मिला ।

IPL 2022 Final GT VS RR Highlights जानिए खिताबी मैच में किन बल्लेबाजों ने की छक्के-चौकों की बरसात,देखें video

पर्पल कैप का अवॉर्ड युजवेंद्र चहल के खाते में गया ।फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन का अवॉर्ड लॉकी फर्गूय्सन ने जीता ।कैच ऑफ द सीजन ईविन लुईस को मिला ।आईपीएल 2022 सीजन के तहत  दस टीमों ने भाग लिया और   गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाकेदार प्रदर्शन करके  इतिहास रच दिया। गुजरात को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ा योगदान कप्तान हार्दिक पांड्या का रहा ।


आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों को मिले अवॉर्ड इस प्रकार हैं: –

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन: उमरान मलिक (10 लाख )
मोस्ट सिक्सेस ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख )
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : दिनेश कार्तिक (10 लाख, टाटा पंच )
गेम चेंजर अवॉर्ड : जोस बटलर (10 लाख)
फेयर प्ले अवॉर्ड : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन: जोस बटलर (10 लाख)
फास्टेस्ट बॉल ऑफ द सीजन : लॉकी फर्ग्यूसन (157.3KPH)
मोस्ट 4 ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)
पर्पल कैप : युजवेंद्र चहल (27 विकेट, 10 लाख)
ऑरेंज कैप : जोस बटलर (863 रन, 10 लाख)
कैच ऑफ द सीजन : एविन लुईस (10 लाख)
मोस्ट वैल्यूएब प्लेयर ऑफ द सीजन : जोस बटलर (10 लाख)