Samachar Nama
×

IPL 2022 Final RR vs GT गुजरात को चैंपियन बनाने के साथ बतौर कप्तान Hardik Pandya ने किया बड़ा कारनामा 

IPL 2022 Final RR vs GT गुजरात को चैंपियन बनाने के साथ बतौर कप्तान Hardik Pandya ने किया बड़ा कारनामा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी करते हुए  गुजरात टाइटंस को  आईपीएल2022 में चैंपियन बना दिया ।आईपीएल के  फाइनल मैच में  गुजरात टाइटंस  की टीम  राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर चैंपियन बनी है। गुजरात को चैंपियन बनाने के साथ ही    हार्दिक पांड्या ने इतिहास रचा है  और बड़ा खिताब अपने नाम कर लिया। अब हार्दिक पांड्या आईपीएल  इतिहास के तीसरे  ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने  बतौर कप्तान   डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता है

IPL 2022 Prize Money खिताब जीतने पर गुजरात टाइटंस पर हुई धनवर्षा,  उपविजेता टीम को भी मिले इतने करोड़

IPL 2022 RR vs GT Highlights; कोई है जो मुझे समझ सकता है तो वो आशीष नेहरा हैं”, Hardik Pandya ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

उनसे पहले  शेन वॉर्न  और   रोहित शर्मा  यह कमाल कर चुके हैं।गुजरात  टाइटंस के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।हार्दिक पांड्या का     बतौर खिलाड़ी यह  पांचवां खिताब रहा है।इससे पहले  वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए  चार बार यह ट्रॉफी जीत चुके हैं।

IPL 2022 Final GT VS RR Highlights जानिए खिताबी मैच में किन बल्लेबाजों ने की छक्के-चौकों की बरसात,देखें video

IPL 2022 RR vs GT Highlights; कोई है जो मुझे समझ सकता है तो वो आशीष नेहरा हैं”, Hardik Pandya ने हेड कोच को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि   हार्दिक पांड्या  अब आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं ।उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी , गौतम गंभीर और रोहित शर्मा  बतौर भारतीय कप्तान  आईपीएल  खिताब अपने नाम कर चुके हैं ।पांड्या  साथ ही पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं ,जिन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर टीम को चैंपियन बनाया है ।हार्दिक पांड्या ने इस सीजन  में फ्रंट को लीड किया ।

IPL 2022 Final GT VS RR Highlights गुजरात टाइटंस डेब्यू सीजन में बनी चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को हराया

Hardik Pandya

उन्होंने पूरे सीजन  483 रन बनाने के अलावा  10 विकेट भी लिए।बता दें कि  हार्दिक पांड्या का आईपीएल में अब तक  100 प्रतिशत विनिंग रिकॉर्ड रहा है ।  हार्दिक  आईपीएल में सबसे  कम मैचों में  खितााब जीतने वाले दूसरे कप्तान बनगए हैं ।उन्होंने बतौर   कप्तान 15 मैचों में ही गुजरात टाइटंस को चैंपियन  बना दिया।हार्दिक पांड्या ने इसके साथ ही गौतम गंभीर, एमएस धोनी,डेविड  वॉर्नर, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है ।हार्दिक सेआगे   अब  रोहित शर्मा ही हैं, जिन्होंने 13 मैचों में बतौर कप्तान खिताब जीते हैं।

Hardik Pandya

Share this story