×

IND vs WI 1st T20 क्या इस घातक तेज गेंदबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका, भारत की प्लेइंग XI पर है संस्पेंस

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला  टी 20 मैच 16 फरवरी को  कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा है।  भारत के  पास  बल्लेबाजी और  गेंदबाजी दोनों विभागों के  खिलाड़ियों के विकल्प हैं , लेकिन प्लेइंग इलेवन में किन्हें मौका मिलता है , यह देखना होगा। केएल राहुल टी 20 सीरीज से बाहर हैं।

Bappi Lahiri के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, सचिन से लेकर विराट ने तक ने दी श्रद्धांजलि
 


ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या रितुराज गायकवाड़ में से कोई एक ओपनिंग कर  सकता है। तीसरे नंबर पर वराट कोहली और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत तय है।वहीं पांचवें नंबर पर  सूर्यकुमार यादव की जगह नजर आती है। भारत के लिए छठा नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा , यह सवाल है क्योंकि इस  स्थान पर दीपक हुड्डा और श्रेयस अय्यर जैसे नाम हैं।

पिता थे मोची और मां बेचा करती थीं चूड़िंया, अब IPL नीलामी से बदला इस खिलाड़ी का भाग्य

अगर भारतीय टीम   4 गेंदबाजों के साथ उतरती है तो वैंकटेश अय्यर  को   ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जा सकता है ।अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत के लिए सातवें खिलाड़ी हर्षल पटेल हो सकते हैं । गेंदबाजी में युजवेंद्र  चहल  और रवि बिश्नोई दोनों लेग स्पिनर हैं।ऐसे में इन दोनों  में से किसी एक खिलाड़ी जगह मिलेगी।

AUS vs SL मिशेल स्टार्क ने फेंकी ऐसी नो बॉल, हर कोई हुआ हैरान,  देखें VIDEO

वहीं   रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और भुवनेश्वर  में से  किसी एक मौका मिलेगा , वहीं घातक तेज गेंदबाज  आवेश खान  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। बता दें कि आवेश खान  आईपीएल में घातक प्रदर्शन करके चर्चा में  रहे हैं।यही नहीं वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का  इंतेजार कर रहे हैं।माना जा रहा है कि कप्तान  रोहित शर्मा  उन्हें मौका दे सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर/हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज/भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, आवेश खान