IND vs WI 1st T20 कौन होगा Rohit Sharma का सलामी जोड़ीदार ? Team India के पास ये हैं विकल्प
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।टी 20 सीरीज का पहला 16 फरवरी को खेला जाएगा। मैच से पहले सवाल है रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा। बता दें कि केएल राहुल चोट के चलते टी 20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।ऐसे में टीम इंडिया के पास दो नए ओपनिंग विकल्प और बचते हैं।
IPL 2022 नीलामी में Suresh Raina पर क्यों नहीं लगाई बोली, CSK का आया बयान
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने की रेस में सबसे आगे स्टार खिलाड़ी ईशान किशन हैं। हाल ही में ईशान किशन मेगा ऑक्शन में चर्चा में रहे हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी में ईशान किशन सबसे महंगे रहे जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीदा । ईशान किशन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो ओपनर के रूप में सेवाएं दे सकते हैं।
27 मार्च को भारतीय लड़की से शादी करेंगे Glenn Maxwell, शादी का कार्ड आया सामने
ईशान किशन ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी ।ईशान के अलावा रितुराज गायकवाड़ भी एक विकल्प हैं जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। रितुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की सेवाएं देते हैं।
IND vs WI KL Rahul की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को बनाया गया T20 टीम का उपकप्तान
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में रितुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन रहा है। बता दें कि 2 महीने पहले रितुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 मैच में 4 शतक ठोके थे। ऐसे में रितुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है। हालांकि ईशान किशन खेलते हैंतो वह भारत के लिए विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। भारतीयटीम मैनेजमेंटचाहें तो ऋषभ पंत को रेट दे सकता है क्योंकि विंडीज के खिलाफ तीन टी 20 की सीरीज के फौरन बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच और तीन टी 20 मैच खेलना है।