Samachar Nama
×

IND vs WI  KL Rahul की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को बनाया गया T20 टीम का उपकप्तान

KL Rahul की एक के बाद एक हार से उनपर 17 करोड़ का दांव लगाकर पछता रही लखनऊ फ्रेंचाइजी, दिया ये बड़ा रिएक्शन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। स्टार  बल्लेबाज    केएल राहुल चोट के चलते    विंडीज के खिलाफ टी 20सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टी 20 टीम की उपकप्तानी बीसीसीआई ने   विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंप दी है।ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी सौंप कर  बीसीसीआई उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रही है।

IND vs WI T20 Series  अचानक इस घातक प्लेयर की Team India में हुई एंट्री, वेस्टइंडीज के उड़ा देगा होश
 


IND VS WI में वापस आये कप्तान Rohit Sharma के आते ही बढ़ी KL Rahul की परेशानी, Rohit करना चाहते हैं ये बड़ा बदलाव

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में  फील्डिंग के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण टी 20 सीरीज से बाहर हुए हैं  उनके रिप्लेसमेंट के रूप में रितुराज  गायकवाड़ को चुना गया है। वहीं बात वाशिंगटन सुंदर की करें तो तीसरे वनडे मैच में  फील्डिंग के दौरान उनकी बाएं मांसपेसियों में खिंचाव हुआ  था।

IND vs WI T20 Series अभ्यास सत्र में Virat Kohli का जमकर गरजा बल्ला, खौफ में आ जाएगी विंडीज

KL Rahul Rohit Sharma

इस चोट की वजह से वह पूरी टी 20 सीरीज से बाहर हुए हैं।  चयनसमिति ने  वाशिंगटन सुंदर की जगह   कुलदीप यादव को टीम में  शामिल  किया है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी। टी 20 सीरीज के सभी मैच एक ही जगह  यानि कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होंगे।

IPL 2022 RCB को  मिल गया नया कप्तान,  CSK को खिताब दिला चुका है ये खिलाड़ी

IND vs WI 1st ODI, पहले वनडे में उपकप्तान बनेंगे Rishabh Pant, 6 फरवरी को खेला जाएगा मैच

बता दें कि टी  20 सीरीज में टीम इंडिया की निगाहें अपनी लय को बरकरार रखने पर होंगी। हाल ही में भारत ने वनडे  सीरीज के तहत विंडीज के  खिलाफ   3-0 से जीत दर्ज की । टीम  इंडिया  टी 20 सीरीज में घातक प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। विंडीज की टीम वैसेतो टी 20  की धाकड़ टीम है।माना जा रहा है कि वह वनडे सीरीज  गंवाने के बाद अब वापसी करना चाहेगी।

ODI IND VS SA Rishabh Pant--11.jpg

Share this story