Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB को  मिल गया नया कप्तान,  CSK को खिताब दिला चुका है ये खिलाड़ी

IPL 2022, वेस्टइंडीज के इस घातक खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में RCB की होंगी नज़रें, पलट देता है पलक झपकते ही मैच

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का समापन हो गया। आरसीब ने नीलामी से कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है । यही नहीं  बैंगलोर को मेगा नीलामी से कप्तान भी मिल गया। बता दें कि  आरसीबी   कप्तान की जरूरत है क्योंकि   विराट कोहली टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं। आरसीबी को फाफ डुप्लेसिस मिले  जो कप्तान बन सकते हैं। आरसीबी ने डुप्लेसिस को नीलामी में  7 करोड़ की रकम के साथ खरीदा है।

IPL 2022 नीलामी में लखनऊ ने लगाया कम खिलाड़ियों पर दांव,  ऐसी है केएल राहुल की टीम
 


IPL 2022, Virat Kohli एक बार फिर दिखेंगे RCB के लिए कप्तानी अवतार में, फ्रैंचाइजी के चेयरमैन ​ने दिये संकेत

पिछले   आईपीएल सीजन तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डुप्लेसिस ने अपनी सेवाएं दी हैं। आईपीएल 2021 के तहत डुप्लेसिस ने   600 से अधिक  रन बनाए  थे  और  चेन्नई सुपरकिंग्स को  खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। फाफ डुप्लेसिस अब  आरसीबी के  लिए भी अहम साबित हो सकते हैं।

IPL 2022 हार्दिक से लेकर  मिलर और शमी जैसे धुरंधर शामिल हैं गुजरात टाइटंस में, देखें फुल Squad

faf duplessis--1

डुप्लेसिस के पास  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का  अनुभव है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की  लंबे समय तक  कप्तानी की   है ।ऐसे में आरसीबी की टीम नेतृत्व की जिम्मेदारी  डुप्लेसिस को देती है तो वह इसे निभा सकते हैं। फाफ डुप्लेसिस की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 100 मैच खेले हैं जिनमें  34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं।

IPL 2022 केकेआर की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी, देखें पूरी टीम,  जानिए कौन बनेगा कप्तान

faf du plessis

 इस दौरान  22 अर्धशतक डुप्लेसिस के बल्ले से निकले और उनका हाई स्कोर 96 रन रहा है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए   डुप्लेसिस एक मैच विनर खिलाड़ी  थे,लेकिन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के लिए  उन्हें रिटेन नहीं किया । आरसीबी  के लिए  यह भी अच्छी ख़बर है कि डुप्लेसिस हाल के समय में दमदार फॉर्म में रहे हैं।वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार पारी खेलते हुए नजर आए हैं।

faf du plessis

Share this story