IPL 2022 नीलामी में लखनऊ ने लगाया कम खिलाड़ियों पर दांव, ऐसी है केएल राहुल की टीम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से लखनऊ की टीम ने बेहतरीन खिलाड़ियों को तो अपने साथ जोड़ा है।लेकिन बाकी टीमों की तुलना में लखनऊ नीलामी में कम खिलाड़ियों पर दांव लगाती नजर आई। लखनऊ 21 खिलाड़ियों की टीम तैयार कर पाई है। बता दें कि लखनऊ ने ऑक्शन से पहले केएल राहुल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टाइनिस को रिटेन किया था।
IPL 2022 हार्दिक से लेकर मिलर और शमी जैसे धुरंधर शामिल हैं गुजरात टाइटंस में, देखें फुल Squad

इसके बाद टीम ने ऑक्शन में आवेश खान, क्विंटन डीकॉक और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों को खरीदा । लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुई थी।इसका असर ऑक्शन के दौरान देखने को मिला, लखनऊ सही खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगा सकी।
IPL 2022 केकेआर की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी, देखें पूरी टीम, जानिए कौन बनेगा कप्तान

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है ।आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ की फ्रेंचाइजी को खरीदा था ।इससे पहले मुंबई आईपीएल की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी जिसकी कीमत 389 करोड़ थी। लखनऊ के अलावा अहमदाबाद आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है ।
IPL 2022 विलियमसन की टीम Sunrisers Hyderabad का हिस्सा बने ये 23 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने 5665 करोड़ में खरीदा था। बता दें कि लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका पहले भी आईपीएल टीम खरीद चुके हैं । इस ऑक्शन में उनकी टीम काफी मजबूत है ।लेकिन उनके पास खिलाड़ियों की कमी पड़ सकती है। खासकर टीम में कोरोना के मामले आने पर वह मुश्किल में फंस सकती है। फ्रेंचाइजी के सामने कई चुनौतियां आ सकती है।आईपीएल 2022 के तहत लखनऊ की टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में रह सकती है।केएल राहुल को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है।


