IPL 2022 हार्दिक से लेकर मिलर और शमी जैसे धुरंधर शामिल हैं गुजरात टाइटंस में, देखें फुल Squad
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल का पहली बार हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा है। बता दें कि नीलामी के बाद साफ है कि इस टीम में शानदार खिलाड़ियों की भरमार है । कप्तान हार्दिक पांड्या से लेकर राशिद खान, मोहम्मद शमी और डेविड मिलरर जैसे खिलाड़ी हिस्सा हैं।
IPL 2022 केकेआर की टीम में शामिल हुए ये खिलाड़ी, देखें पूरी टीम, जानिए कौन बनेगा कप्तान

बता दें कि गुजराज ने ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या , राशिद खान और शुभमन गिल को ड्राफ्ट किया था।इसके बाद नीलामी में लॉकी फर्ग्यूसन , मोहम्मद शमी और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को खरीदने का काम किया। बता दें कि गुजरात की टीम नीलामी में पहली बार शामिल हुई है।
IPL 2022 संजू सैमसन की टीम में आए चहल, अश्विन जैसे खिलाड़ी, जानिए कैसी है Rajasthan Royals

ऑक्शन के दौरान गुजरात की टीम में अनुभव की कमी साफ दिखी और इस टीम ने लंबे समय तक कोई विकेटकीपर नहीं खरीदा था ।अंत में रिद्धिमान साहा और सैम बिलिंग्स जैसे बल्लेबाजों को खरीदा। बता दें कि गुजरात टाइटंस आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी टीम है।
IPL 2022 विलियमसन की टीम Sunrisers Hyderabad का हिस्सा बने ये 23 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ में खरीदा था । ख़बरों में यह बात है कि हार्दिक पांड्या को ही फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के लिए कप्तान बना सकती है। इस टीम का पहला ही सीजन होगा ।ऐसे में उम्मीद की जाती है कि वह अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ेगी । गुजरात की टीम में जो खिलाड़ी शामिल हुए हैं उन्हें देखकर लगता है कि टीम काफी मजबूत है। हालांकि मैदान पर वह कैसा प्रदर्शन कर पाती है यह तो देखने वाली बात रहती है। बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम बाकी टीमों को मैदान पर कड़ी चुनौती देती नजर आएगी।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), मोहम्मद शमी (6.25 करोड़ रुपये), जेसन रॉय (2 करोड़ रुपये), अभिनव मनोहर सदारंगानी (2.60 करोड़ रुपये), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये), रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), प्रदीप सांगवान (20 लाख रुपये), अलजारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये), दर्शन नाल्कंडे (20 लाख रुपये), यश दयाल (3.20 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.40 करोड़ रुपये), जयंत यादव (1.70 करोड़ रुपये), डोमिनिक ड्रैक्स (1.10 करोड़ रुपये), आर साईं किशोर (3 करोड़ रुपये), वरुण एरॉन (50 लाख रुपये), गुरकीरत मान सिंह (50 लाख रुपये), नूर अहमद (30 लाख रुपये), साईं सुदर्शन (20 लाख रुपये)
रिटेन किए गए खिलाड़ी-
हार्दिक पांड्या (15 करोड़ रुपये), राशिद खान (15 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (8 करोड़ रुपये)
गुजरात की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, जेसन रॉय, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन।

