IPL 2022 संजू सैमसन की टीम में आए चहल, अश्विन जैसे खिलाड़ी, जानिए कैसी है Rajasthan Royals
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। इसके बाद लीग की सभी 10 टीमें तैयार हो चुकी हैं।मेगा ऑक्शन के बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन से पहले संजू सैमसन, जोस बटलर और युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया था।
IPL 2022 के लिए PBKS ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव, देखें कैसी है पूरी टीम

इसके बाद मेगा ऑक्शन में प्रसिद्ध कृष्णा , ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा । टीम बहुत ही कंजूसी के साथ अपने पर्स से पैसा खर्च करती हुई नीलामी में नजर आई। बता दें कि राजस्थान की टीम ने तीन खिलाड़ियों को 10 करोड़ या उससे ज्यादा कीमत देकर खरीदा है ।
IPL 2022 विलियमसन की टीम Sunrisers Hyderabad का हिस्सा बने ये 23 खिलाड़ी, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं आठ खिलाड़ियों को पांच करोड़ या उससे ज्यादा कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि राजस्थान की टीम ने अब तक एक बार ही खिताब जीताहै। वह साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बनी थी । 2008 के बाद इस टीम का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2013 में रहा था , जब यह टीम तीसरे पायदान पर रही थी।
IPL 2022 पंत की टीम में आए वॉर्नर, भरत और शार्दुल ठाकुर, देखें Delhi Capitals का फुल Squad

पिछले सीजन में यह टीम सातवें और आठवें पायदान पर रही है।संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पर आईपीएल 2022 में सबकी नजरें रहेंगी।इस टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाएगी। हालांकि यह तो देखने वाली बात रहती है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं।वैसे भी कागज पर कोई टीम भले ही मजबूत नजर आए , लेकिन मैदान पर उसका शानदार प्रदर्शन करना जरूरी हो जाता है।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम-
खरीदे गए खिलाड़ी- रियान पराग (3.80 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.50 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़), शिमरन हेटमायर (8.50 करोड़), ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), आर अश्विन (5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), अनुनय सिंह (20 लाख), रियान पराग (3.80 करोड़), शुभम गढ़वाल (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), कुलदीप सेन (20 लाख), ओबेद मकॉय (75 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), डैरेल मिचेल (75 लाख), रासी वान डर डुसेन (1 करोड़), नाथन कुल्टर नाइल (2 करोड़) और जेम्स नीशम (1.5 करोड़)
रिटेन खिलाड़ी- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़, यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
राजस्थान की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), सिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी।

