27 मार्च को भारतीय लड़की से शादी करेंगे Glenn Maxwell, शादी का कार्ड आया सामने
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा कर दिया है । ख़बरों की माने तो मैक्सवेल अपनी भारतीय मंगेतर विनी रमन से 27 मार्च को शादी करेंगे। उनकी शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IND vs WI KL Rahul की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को बनाया गया T20 टीम का उपकप्तान

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी का कार्ड तमिल में है और अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।इस कार्ड के मुताबिक उनकी शादी मेलबर्न में तमिल-ब्राह्मण रीति -रिवाज से होगी। बता दें ग्लेन मैक्सेल की मंगेतर मेलबर्न में एक फार्मासिस्ट हैं।इन दोनों की सगाई के बाद खुलासा हुआ था कि विनी रमन ने ही ग्लेन मैक्सवेल को उस बुरे दौरे से निकालने में मदद की थी जब वो मानसिक स्वास्थ में दिक्कतों के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे ।
IND vs WI T20 Series अचानक इस घातक प्लेयर की Team India में हुई एंट्री, वेस्टइंडीज के उड़ा देगा होश

मैक्सवेल ने उसके बाद 2021 में फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने दो साल पहले मार्च 2020 में सगाई कर ली थी।दोनों ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
IND vs WI T20 Series अभ्यास सत्र में Virat Kohli का जमकर गरजा बल्ला, खौफ में आ जाएगी विंडीज

उसके बाद विनी रमन और मैक्सवेल ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली और फैंस के साथ साझा किया था। बता दें कि मैक्सवेल आईपीएल के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका आईपीएल में भी जलवा देखने को मिलता है। ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। वह पिछले सीजन में आरसीबी का हिस्सा बने , आईपीएल 2022 के लिए भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।ऐसे में आगामी सीजन के तहत भी ग्लेन मैक्सवेल का जलवा देखने को मिल सकता है।


