Samachar Nama
×

IPL 2022 नीलामी में Suresh Raina पर क्यों नहीं लगाई बोली, CSK का आया बयान 

Suresh Raina-1-1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। यही नहीं रैना  की पिछली फ्रेंचाइजी  चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी उन पर दांव नहीं लगाया । आईपीएल 2022  मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना का अनसोल्ड  रहना चर्चा का विषय बना है ।

 27 मार्च को  भारतीय लड़की से शादी करेंगे Glenn Maxwell, शादी का कार्ड आया सामने

Suresh Raina -611111111.jpg

चेन्नई सुपरकिंग्स के  सीईओ  काशी विश्वनाथ ने रैना के लिए  बोली नहीं लगाने पर चुप्पी तोड़ी है।काशी विश्वनाथ ने शेयर किए गए  एक वीडियो में कहा,  रैना पिछले 12 सालों से सीएसके के लिए  लगातार  अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक  रहे हैं। बेशक रैना का ना होना हमारे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन साथ ही आपको यह भी समझना चाहिए कि स्क्वॉड की संरचना उस टीम के  फॉर्म और प्रकार  पर निर्भर करती है जिसे कोई भी टीम रखना चाहेगी , इसलिए हमने सोचा कि  वह इस टीम में फिट नहीं हो सकते ।

IND vs WI  KL Rahul की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को बनाया गया T20 टीम का उपकप्तान


Suresh Raina -611111111.jpg

बता दें कि  सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे  अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।रैना ने 2005  आईपील मैचों में 5,528 रन बनाए हैं, उनके आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा हैं।रैना  ने इनमें से 4687 रन चेन्नई फ्रेंचाइजी  के लिए बनाए।

IND vs WI T20 Series  अचानक इस घातक प्लेयर की Team India में हुई एंट्री, वेस्टइंडीज के उड़ा देगा होश

Suresh Raina

वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सवाल है कि क्या अब उनका   आईपीएल करियर   भी खत्म हो गया है।आईपीएल  में  सुरेश  रैना  की वापसी  अब हो पाएगी या नहीं ,   फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। सुरेश रैना की उम्र अब तक 35 साल है,  पिछले कुछ सीजन  छोड़ दिया जाए  तो उनका  आईपीएल में प्रभावी प्रदर्शन ही रहा।

Suresh Raina

Share this story