×

IND vs SA कप्तान KL Rahul को T20 सीरीज में घातक ऑलराउंडर की खलने वाली है कमी

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ  9 जून से पांच टी 20 मैचों की  सीरीज खेलने वाली है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है ।घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा   भी भारतीय टीम का हिस्सा टी 20 सीरीज  के लिए नहीं है। दरअसल बता दें कि  रविंद्र जडेजा चोट की वजह से  आईपीएल 2022 से  बाहर हो गए थे ।

KL Rahul सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर कर हुए ट्रोल, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स 

 

माना जा रहा है कि  टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20सीरीज में  रविंद्र जडेजा की कमी खल सकती है। रविंद्र जडेजा  कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं ।जडेजा अपना ओवर बहुत ही जल्द ही पूरा कर लेते  हैं और  काफी किफायती  भी साबित होते हैं और उनके पास वह कला है  कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें।

 Virat Kohli को 45 साल की उम्र तक खेलने और 110 शतक लगाने की मिली सलाह 

यही नहीं रविंद्र जडेजा   निचले क्रम पर आकर  आतिशी बल्लेबाजी करने में  प्रसिद्ध हैं ।उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविंद्र जडेजा  फिनिशर की भूमिका निभा सकते  थे ,लेकिन ऐसा नहीं हो सकेगा।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका पर T20 सीरीज में कहर बरपा सकता है ये युवा भारतीय गेंदबाज

वैसे  आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा टी 20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिसमें उन्होंने 326 रन और 47 विकेट हासिल किए हैं ।भारतीय टीम में  जडेजा की   जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  5 जून से होने  वाली टी 20 सीरीज से  नियमित कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया  गया है।यही वजह है कि  टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान केएल  राहुल को सौंपी गई है।केएल राहुल इससे पहले भी भारतीय टीम की अगुवाई कर चुके हैं।