Samachar Nama
×

 Virat Kohli को 45 साल की उम्र तक खेलने और 110 शतक लगाने की मिली सलाह 

 Virat Kohli 1111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी सलाह दी  है।शोएब अख्तर ने  विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को लेकर कुछ बातें कही हैं ।  शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली को  45 साल की उम्र तक क्रिकेट  खेलना चाहिए और कम से कम 110 अंतर्राष्ट्रीय शतक ठोकने चाहिए।वहीं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर  को अपने जीवन का सबसे विनम्र शख्स बताया है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका पर T20 सीरीज में कहर बरपा सकता है ये युवा भारतीय गेंदबाज
 


IPL 2022: “वो बहुत ही इमोशनल आदमी है”, मैच विनिंग पारी के बाद Virat Kohli के लिए कप्तान फाफ ने कही ये बडी बात

शोएब अख्तर ने कहा   हमें विराट कोहली को सम्मान देना चाहिए जो दुर्भाग्य से हम नहीं देते हैं  ।एक पाकिस्तानी होकर मैं दावा करता हूं कि विराट  कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं , उन्हें 45  की उम्र तक खेलना जारी रखना चाहिए और 110 अंतर्राष्ट्रीय शतक ठोकने चाहिए। अख्तर  ने कहा कि विराट को घबराना नहीं चाहिए और  उन्हें दुनिया की फैंटी लगाना चाहिए।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्‍लेइंग XI

शोएब अख्तर ने कहा कि  सचिन तेंदुलकर  के लिए कहा,सचिन   तेंदुलकर बहुत ही विनम्र शख्स हैं।वह हमेशा  अच्छा बोलते हैं और सोशल मीडिया पर  अपनी बयानों  से किसी को  आहत नहीं करते हैं । गौरतलब हो कि विराट कोहली   ने पिछले दो साल से ज्यादा वक्त से अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले से तबाही मचाएगा ये खतरनाक खिलाड़ी

Shoaib Akhtar उर्फ़ Rawalpindi Express करने जा रहे हैं मैदान में वापसी, India के खिलाफ होगा पहला मैच

विराट कोहली   मैदान पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली के बल्ले से महज दो अर्धशतक निकले और वह कोई बड़ी पारी  नहीं खेल सके।विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।विराट मौजूदा समय में  भले शतक ना जड़ पारहे हैं,लेकिन उनके नाम  70 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।विराट कोहली की  खराब फॉर्म  ने   टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ा रखी है।

T20 World Cup Final: David Warner को नहीं मिलना चाहिए था अवार्ड, Shoaib Akhtar ने फैसले को बताया गलत

Share this story