IND VS SA दक्षिण अफ्रीका पर T20 सीरीज में कहर बरपा सकता है ये युवा भारतीय गेंदबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल के बाद भारतीय टीम पांच टी 20 मैचों की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली है। टी 20 सीरीज के लिए भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।इन खिलाड़ियों में एक नाम युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी का है जो हाल ही के समय में आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में रहे हैं ।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और इसके दम पर ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है।अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के 15 वें सीजन के तहत 14 मैचों में खेलते हुए 10 विकेट चटकाए। ओवरऑल आईपीएल में वह 37 मैचों में 40 विकेट चटका चुके हैं। अर्शदीप सिंह अब भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं ।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गेंद और बल्ले से तबाही मचाएगा ये खतरनाक खिलाड़ी

बता दें कि अर्शदीप सिंह को एक प्रतिभावान खिलाड़ी माना जाता है और वह अपनी गेंदबाजी से दिग्गजों को प्रभावित भी कर चुके हैं। अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए भी अहम साबित हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी घातक गेंदबाजी से जसप्रीत बुमराह का भी विकल्प बन सकते हैं।
IPL के अगले सीजन को लेकर MI के कप्तान Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, बढ़ जाएगी बाकी टीमों की टेंशन
बता दें कि इस साल टी 20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में अर्शदीप सिंह अगर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टी 20 विश्व कप की टीम में भी मौका मिल सकता है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम कमान केएल राहुल के हाथों में रहने वाली है। देखने वाली बात रहती है कि पहले ही टी 20मैच के तहत अर्शदीप सिंह को मौका मिलता है या नहीं।


