Samachar Nama
×

IPL के अगले सीजन को लेकर MI के कप्तान Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान, बढ़ जाएगी बाकी टीमों की टेंशन 

 IPL 2022 MI vs SRH Highlights: “हम इस ओवर तक मैच में बने हुए थे”, Rohit Sharma ने करारी हार के बाद बताया किसकी गलती से हाथ से निकला मैच

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।रोहित  शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का    आईपीएल 2022 सीजन के तहत निराशाजनक प्रदर्शन रहा है।  मुंबई इंडियंस  प्लेऑफ में तो क्वालिफाई  कर ही नहीं  पाई,  साथ ही टीम अंक तालिका में सबसे आखिर में रही । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने  आईपीएल  2022 सीजन के तहत  अपने खेले  14 मैचों में से   4 के तहत जीत दर्ज की , वहीं टीम को  10 मैचों में    हार का   सामना करना पड़ा ।

क्या  IPLके अगले सीजन से CSK के लिए वापसी करना चाहते हैं Suresh Raina, इस ट्वीट  से उठे सवाल
 


IPL 2022 MI vs SRH: आखिर नए - नए खिलाड़ियों को मौका क्यों दे रही है मुंबई इंडियंस? Rohit Sharma खुद किया खुलासा

आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के  कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि   आईपीएल के  अगले सीजन में उनकी टीम कैसे वापसी करेगी। रोहित शर्मा ने कहा कि यह सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन हम यहां  से सीख कर दमदार वापसी करना चाहते हैं ।

IPL 2022 में फ्लॉप होने के बाद इन दिग्गज खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर, अब नहीं मिलेगा मौका

IPL 2022 MI vs KKR: Rohit Sharma के विकेट पर खडा हुआ बडा विवाद, अल्ट्रा एज ने दिया ‘हिटमैन’ को धोखा, देखें VIDEO

यह देखना बहुत अच्छा  था कि टीम  एक साथ कैसे  रही  और  एक दूसरे का समर्थन करती रही । अब यह  इस बारे में है कि हम अगले सीजन को कैसे देखते हैं  और हम कैसे तैयारी करते हैं।हम उच्च स्तर पर समाप्त करने में कामयाब रहे और यह हमारे लिए  महत्वपूर्ण था।

RCB की वजह से राजस्थान रॉयल्स नहीं जीत पाई IPL 2022 का खिताब, सामने आया कारण

“मिडिल ऑर्डर का बार-बार फ्लॉप होना हमें काफी चुभ रहा है”, 8वीं हार के बाद Rohit Sharma ने बताया कहां हो रही है चूक

हम और मजबूत होकर वापसी करेंगे। रोहित शर्मा ने   साथ ही कहा कि टीम में एक जुटता  की भावना है ।मैंने उनमें  से किसी को हारते नहीं देखा है। हम एक परिवार के रूप में सात रहे  वे ट्रेनिंग  अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे थे और मुझे इस पर गर्व है। रोहित शर्मा  ने यह भी कहा कि   उनके  टीम के कुछ खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्लेयर बनने जा रहे हैं और भविष्य में अहम साबित होंगे।मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफल टीम है जो   अब  तक पांच बार खिताब जीत चुकी है।

Rohit Sharma Birthday: रोहित शर्मा से जुड़े 10 चौंकाने वाले Unknown Facts और Records

Share this story