Samachar Nama
×

IPL 2022 में फ्लॉप होने के बाद इन दिग्गज खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर, अब नहीं मिलेगा मौका
 

ipl

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022  में कई   खिलाड़ी  दमदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। उन्होंने  अपने   शानदार प्रदर्शन  से सुर्खियों बटोरी हैं। वैसे हम यहां उन खिलाड़ियों का  जिक्र कर रहे हैं जो आईपीएल 2022 सीजन  के तहत फ्लॉप रहे  और उनका करियर भी खतरे में पड़ गया है।

RCB की वजह से राजस्थान रॉयल्स नहीं जीत पाई IPL 2022 का खिताब, सामने आया कारण
 

Kieron Pollard

कीरोन पोलार्ड - मुंबई  इंडियंस के धाकड़  ऑलराउंडर   कीरोन पोलार्ड का  आईपीएल के 15 वें सीजन में  फ्लॉप शो देखने को मिला।पोलार्ड ने लीग के 15 वें सीजन में अपने खेले   11 मैचों में 14.40 की औसत और 107.46 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए हैं। उन्होने  सिर्फ एक अर्धशतक लगाया ।वहीं उनका हाईस्कोर  25 रन रहा है ।  इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद  मुंबई  इंडियंस कीरोन पोलार्ड को शायद ही रिटेन करे। वैसे भी पोलार्ड  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

VIDEO मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ घटी ये घटना, लाइव मैच में मैदान पर उतर गई पैंट 
 

Jaydev Unadkat

जयदेव   उनादकट  -आईपीएल 2022 में भारतीय तेज  गेंदबाज जयदेव उनादकट भी अपना जलवा नहीं दिखा सके ।उन्होने 5 मैचों में 19.67 की  औसत और  159.45 के स्ट्राइक रेट से   59 रन बनाए।आईपीएल 2022 में उनका सर्वधिक स्कोर 19 रन रहा है। वहीं  गेंदबाजी करते हुए वह   6 विकेट ही ले सके। 

Wasim Jaffer ने IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ Playing 11 का किया चयन, जानिए किसे बनाया कप्तान
 

rahane--11-1-1-1-1-1-1111111.JPG

अजिंक्य रहाणे -    केकेआर के  लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले   रहाणे  भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके ।  उन्होंने 7 मैचों में 9.00 की औसत और 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए।रहणे एक भी अर्धशतक नहीं लगासकी। अगले सीजन शायद ही कोई टीम उन पर दांव लगाया।

Dwayne Bravo 111.jpg

ड्वेन  ब्रावो - चेन्नई  सुपरकिंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का भी फ्लॉप शो देखने को मिला ।   उन्होंने  10 मैचों की   6 पारियो में 11.50  की औसत और 95.,83  के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए। वहीं    10मैचों में 8.70की इकोनॉमी से   16 विकेट लिए।अगले सीजन सीएसके उन्हें शायद ही रिटेन करे।

Share this story