Samachar Nama
×

RCB की वजह से राजस्थान रॉयल्स नहीं जीत पाई IPL 2022 का खिताब, सामने आया कारण
 

RCB की वजह से राजस्थान रॉयल्स नहीं जीत पाई IPL 2022 का खिताब, सामने आया कारण

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान रॉयल्स  आईपीएल 2022 में  दूसरे क्वालिफायर मैच में आरसीबी को मात देकर  फाइनल में पहुंची  थी।  लेकिन खिताबी मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात  टाइटंस के खिलाफ  हार का सामना करना पड़ा।राजस्थान रॉयल्स के खिताब   ना  जीत पाने के पीछे का कारण आरसीबी रही है ।

VIDEO मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी के साथ घटी ये घटना, लाइव मैच में मैदान पर उतर गई पैंट 

RR vs RCB Q2 Highlights11111111111111111.GIF

आरसीबी आईपीएल की ऐसी टीम है जो अब तक  एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है , लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि  आईपीएल  के प्लेऑफ में  पहुंचने के बाद जिस भी टीम ने आरसीबी  को नॉकआउट  किया है। उस टीम ने भी  आईपीएल  की ट्रॉफी उस सीजन में नहीं जीती है।  

Wasim Jaffer ने IPL 2022 की सर्वश्रेष्ठ Playing 11 का किया चयन, जानिए किसे बनाया कप्तान

सिराज की घटिया बॉलिंग से लेकर कार्तिक के ड्रॉप कैच तक, इन 3 कारणों से RCB के हाथ से निकला फाइनल में जाने का मौका

ऐसा एक या दो बार नहीं, बल्कि आईपीएल के इतिहास में अब तक 5 बार हुआ है कि आरसीबी को क्वालीफायर या एलिमिनेटर मैच में हराने वाली टीम फाइनल नहीं जीती है। बता दें  कि सबसे पहले साल 2010 में   मुंबई ने  पहले सेमीफाइनल में मैच आरसीबी को हराया था  और टूर्नामेंट से नॉकआउट किया था।उस सीजन मुंबई को  फाइनल में चेन्नई के हाथों हार मिली थी।

Umran Malik का  मुरीद  हुआ ये कंगारू दिग्गज, दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कह

RCB

ऐसा ही कुछ 2015 में हुआ था , चेन्नई ने बैंगलोर को बाहर किया था लेकिन वह  खिताब नहीं जीत सकी।इसके बाद 2020, 2021 और अब 2022 में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है।कहीं ना कहीं टूर्नामेंट  उन टीमों को आरसीबी  की बदुआ लग जाती है जो उसे टूर्नामेंट से बाहर करती हैं।आईपीएल 2022  सीजन के तहत  संघर्ष करते हुए  बैंगलोर की टीम प्लेऑफ  तक पहुंच गई थी  तो फैंस को  उम्मीद थी कि वह ट्रॉफी अपने नाम करेगी , लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

RCB

Share this story