Samachar Nama
×

KL Rahul सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर कर हुए ट्रोल, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स 
 

kl rahul----111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ  सुपरजायंट्स का  प्रदर्शन निराशाजनक  रहा । टीम   प्लेऑफ तक  नहीं  पहुंच पाई। आईपीएल के बाद केएल राहुल  टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच  9 जून से टी 20 सीरीज खेली जानी है। आईपीएल के बाद केएल राहुल  इस समय  ब्रेक पर हैं। केएल राहुल  ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो  शेयर की है जिसके बाद वे काफी ट्रोल हो रहे हैं।

 Virat Kohli को 45 साल की उम्र तक खेलने और 110 शतक लगाने की मिली सलाह 
 


kl rahul ipl 202211111111.GIF

केएल राहुल ने हाल ही में सोफे  पर लेटे हुए ट्विटर पर तस्वीर  शेयर की है ,  उन्होने  कैप्शन लिखा, मुझे घूमना पसंद है । केएल  राहुल की  फोटो  पर फैंस जमकर कमेंट्स  कर रहे हैं  और उन्हें ट्रोल  कर रहे हैं ।एक यूजर ने  तो ये तक लिख दिया कि क्या इसलिए एलिमिनेटर से  एलिमिनेटर हो गए कि ट्रैवल कर सके।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका पर T20 सीरीज में कहर बरपा सकता है ये युवा भारतीय गेंदबाज

IPL 2022LSG vs LSG Highlights: ‘हम अपनी गलतियों से सीखेंगे…’ एलिमिनेटर मैच हारने के बाद KL Rahul ने बताया कहां हुई उनकी टीम से चूक

केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ  प्लेऑफ में भले ही नहीं पहुंच,लेकिन केएल राहुल का निजी प्रदर्शन शानदार रहा है। केएल राहुल  ने इस सीजन में 51.33 औसत और 135.58 की स्ट्राइक रेट  से 616 रन बनाए, जिसमें उनके  बल्ले से दो शतक  और 4 अर्धशतक भी निकले हैं।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्‍लेइंग XI

kl rahul ipl1111

केएल राहुल  इस सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल के बाद केएल राहुल के कंधों  पर  भारती यटीम की कप्तानी रहने वाली है।बता दें कि   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से  नियमित कप्तान  रोहित शर्मा को आराम दिया  गया ।यही वजह है कि केएल राहुल के हाथों  में कप्तानी  रहने वाली है।इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले  भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने  वाली टी 20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

kl rahul--1-1-1-1-1-11-1-111111111111.JPG

 

Share this story