क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा । टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। आईपीएल के बाद केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी 20 सीरीज खेली जानी है। आईपीएल के बाद केएल राहुल इस समय ब्रेक पर हैं। केएल राहुल ने हाल ही में ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसके बाद वे काफी ट्रोल हो रहे हैं।
Virat Kohli को 45 साल की उम्र तक खेलने और 110 शतक लगाने की मिली सलाह

केएल राहुल ने हाल ही में सोफे पर लेटे हुए ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है , उन्होने कैप्शन लिखा, मुझे घूमना पसंद है । केएल राहुल की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं ।एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि क्या इसलिए एलिमिनेटर से एलिमिनेटर हो गए कि ट्रैवल कर सके।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका पर T20 सीरीज में कहर बरपा सकता है ये युवा भारतीय गेंदबाज

केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम लखनऊ प्लेऑफ में भले ही नहीं पहुंच,लेकिन केएल राहुल का निजी प्रदर्शन शानदार रहा है। केएल राहुल ने इस सीजन में 51.33 औसत और 135.58 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

केएल राहुल इस सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल के बाद केएल राहुल के कंधों पर भारती यटीम की कप्तानी रहने वाली है।बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया ।यही वजह है कि केएल राहुल के हाथों में कप्तानी रहने वाली है।इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज काफी अहम रहने वाली है।

I love travelling 😏 pic.twitter.com/QE3HaKIhrQ
— K L Rahul (@klrahul) May 31, 2022
Isiliye eliminator mein eliminate Ho Gaye taki travel kar sake?😂😂 pic.twitter.com/Q9H18Bjdzx
And play for records not team pic.twitter.com/0Nwe16qQyw
— Abhishek karmodiya (@Abhishekkarmod1) May 31, 2022
— ⁿ (@Aamir_Fighter) May 31, 2022Kl Rahul even in big chases 😴 https://t.co/TQWrL8vFy4 pic.twitter.com/MGxdYDgsW8
— MBDUBIOUS (@MohunBaganjibon) May 31, 2022

