×

IND Vs SA  BCCI के इस फैसले से बेहद खुश हैं Rishabh Pant, खुद कही ये बात
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली  टी 20 सीरीज को बीसीसीआई ने बिना  बायो बबल के  ही आयोजित करने का फैसला किया है। ऋषभ पंत  ने बीसीसीआई  के फैसले  का स्वागत किया है। ऋषभ पंत का कहना है कि वो बिना बायो बबल के हो रही  सीरीज का हिस्सा बनने  पर अच्छा महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि  बायो बबल से बाहर निकलना वास्तव में बहुत अच्छा एहसास है  ।

IND vs SA  T20 सीरीज से पहले Team India में हुआ बदलाव, इस शख्स की हुई एंट्री

और उम्मीद है कि  अब बायो बबल जैसे हालात नहीं करेंगे, इसलिए  मैं जानकर बेहद खुश हूं।ऋषभ पंत का मानना है कि   क्रिकेटर्स  के लिए  अपने दिमाग को आराम देना बेहद जरूरी है ।   उन्होंने कहा ,  जब आप पूरे साल खेलते रहते हैं।

Prithvi Shaw का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ब्रेकअप, इस तरह से मिले संकेत

खासकर    तरह के दबाव के साथ जो आपके दिमाग को  आराम देने के लिए  महत्वपूर्ण   है।अगर आप अपने दिमाग  को तरोताजा नहीं कर सकते हैं तो आप अपना सौ प्रतिशत नहीं  देंगे।हमें अपने ऊपर काम  करते रहने की जरूरत है ताकि आप तरोताजा  रहे।

धोनी के साथ CSK के लिए खेल चुका दक्षिण अफ्रीका का बॉलर अब Team India के लिए बनेगा खतरा

ऋषभ पंत से जब उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह विकेटकीपर बल्लेबाज कहलाना चाहते हैं। ऋषभ पंत ने कहा कि , जब भी मैं मैदान पर  आता हूं  तो हमेशा   अपना सौ प्रतिशत  देने की कोशिश करता हूं, लेकिन मैं हमेशा विकेटकीपर बल्लेबाज ही रहा हूं , क्योंकि बचपन से कीपिंग शुरु की थी क्योंकि मेरे पिता भी विकेटीपर थे , इस तरह मैंने  विकेटकीपिंग करना शुरु  किया।ऋषभ  पंत के लिए  आईपीएल 2022 तो मिलजुला रहा  था लेकिन अब टीम इंडिया के लिए   उन्हें  अब शानदार प्रदर्शन करना होगा।