Samachar Nama
×

धोनी के साथ CSK के लिए खेल चुका दक्षिण अफ्रीका का बॉलर अब Team India के लिए बनेगा खतरा
 

dwaine pretorius1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दक्षिण अफ्रीका का  एक घातक ऑलराउंडर टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए  बड़ा खतरा  साबित हो सकता है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का यह खिलाड़ी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा है।यह खिलाड़ी कोई और नहीं  ड्वेन प्रिटोरियस हैं जो  अब  भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में घातक प्रदर्शन कर सकते हैं ।

Ms Dhoni को लेकर Hardik Pandya ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कुछ कह दिया


    भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी 20 सीरीज  शुरु होने  वाली है । टी 20 सीरीज की तैयारी में जुटी दक्षिण अफ्रीका के    ड्वेन प्रिटोरियस   ने कहा कि वह  महेंद्र सिंह धोनी जैसा ठहरा  और आत्मविश्वास  अपने भीतर लाना चाहते हैं ।प्रिटोरियस ने इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू किया था ।

SL vs AUS, 1st T20I  श्रीलंका -ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, जानिए भारत में कब और कैसे देखें लाइव मैच 

ड्वेन  प्रिटोरियस ने  आईपीएल के 15 वें सीजन में 6 मैचों में 44 रन बनाए और 6 विकेट लिए।ड्वेन  प्रिटोरियस   चेन्नई के कप्तान से प्रभावित हैं।उन्होने बताया कि  महेंद्र सिंह धोनी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा , अपना पहला आईपीएल खेलना अच्छा अनुभव था ।

IND vs SA T20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बन सकता है ये धाकड़ अनुभवी खिलाडी

यह काफी समय से मेरा सपना था और सीएसके  जैसी कामयाब  टीम के   साथ खेलने के मौके का मैंने पूरा मजा लिया  । एक खिलाड़ी के तौर पर काफी जिम्मेदारियां मिलती हैं। साथ ही  ड्वेन प्रिटोरियस  ने कहा कि  धोनी की कप्तानी में  खेलने में और  उनके साथ बल्लेबाजी करने में  बहुत मजा आया ।भारत में वह बहुत बड़ा  ब्रांड है  और भारतीय क्रिकेट के लिए उसने  कितना कुछ किया  है और यह सब देखना अच्छा अनुभव रहा । 

Share this story