Samachar Nama
×

SL vs AUS, 1st T20I  श्रीलंका -ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी भिड़ंत, जानिए भारत में कब और कैसे देखें लाइव मैच 

SL vs AUS, 1st T20I 111111111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया  की टीम श्रीलंका  दौरे पर आई है , जहां  टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है । टी   20 सीरीज का पहला मैच   7 जून को दोनों टीमों के   बीच  खेला जाएगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच   पहला टी 20 मैच   भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से खेला जाएगा, वहीं  मैच में टॉस  आधे घंटे पहले हो जाएगा।

IND vs SA T20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बन सकता है ये धाकड़ अनुभवी खिलाडी

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का सास्ता

हम यहां  बताने जा रहे हैं कि   श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच को भारत में कब-कहां और किस चैनल पर लाइव देख सकते हैं। श्रीलंका और  ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी 20  मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेवटर्क के  चैनलों के जरिए  लाइव देखा जा सकता है।

ENG vs NZ दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी ख़बर, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप  के जरिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।ऑस्ट्रेलिया की निगाहें  श्रीलंका  पर दबदबा कायम करते हुए जीत दर्ज करने पर रहने वाली हैं। श्रीलंका की टीम भी घरेलू मैदान का फायदा उठाकर शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कप्तान एरोन फिंच की फॉर्म चिंता का विषय रहने वाली है।  

IND vs SA T20I अश्विन को पछाड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar, बन जाएंगे सफल गेंदबाज

टी 20  के तहत एरोन फिंच ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।एरोन  फिंच  18टी 20 मैचों  के साथ   दो अर्धशतक ही बना पाए हैं। श्रीलंका की कमान  ऑलराउंडर दासुन शनाका के कंधो पर है।दासुन शनाका भी बेहतरीन  खिलाड़ी  हैं ।वह  अपने नेतृत्व  में   ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आ सकते हैं।बता दें कि इस साल टी 20 विश्व कप का  आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। कंगारू  टीम टी 20 की    मौजूदा चैंपियन है।

Share this story