Samachar Nama
×

ENG vs NZ दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी ख़बर, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

Colin de Grandhomme11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।  टेस्ट सीरीज का पहला मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला   गया, जहां  इंग्लैंड ने  जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। दूसरा टेस्ट  मैच  नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर 10 जून से खेला जाना है ।

IND vs SA T20I अश्विन को पछाड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar, बन जाएंगे सफल गेंदबाज

बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की निगाहें टेस्ट सीरीज  में 2-0   कब्जा करने पर रहने वाली हैं। दूसरे टेस्ट मैच से  पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा और कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को दाएं  पैर की  एंड़ी में चोट लगी है ।

IND VS SA अफ्रीका के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित होंगे Yuzvendra Chahal, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

मेडिकल जांच के बाद  उन्हें बाकी बचे दौरे के लिए अनफिट पाया गया है । पहले टेस्ट में कॉलिन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था । लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में जब न्यूजीलैंड की  टीम महज 132 रन के शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी  तब कॉलिन ने सबसे बड़ी पारी खेली थी। कॉलिन ने नाबाद 42 रन बनाए थे ।

IND VS SA Shreyas Iyer बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम, रोहित  को छोड़ सकते हैं पीछे

 

गेंदबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 1  विकेट ले पाए थे। न्यूजीलैंड की टीम  3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से पीछे है। पहले टेस्ट  में उसे  5 विकेट  से शिकस्त झेलना पड़ी थी । इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 132  रन पर सिमट गई थी, इसके जवाब में कीवी गेंदबाजों ने इंग्लैंड को भी महज 141  पर रोक दिया था। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी  में  285 रन बनाए और  इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लिश बल्लेबाजों ने यह लक्ष्य  5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।  

Share this story