Samachar Nama
×

IND vs SA T20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर बन सकता है ये धाकड़ अनुभवी खिलाडी

00-1-11111

क्रिकेट  न्यूज़  डेस्क। टीम इंडिया में एक अनुभवी धाकड़  खिलाड़ी शामिल हो  गया है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में  बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है।  हम बात कर  रहे हैं  विकेटकीपर बल्लेबाज और धाकड़ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की । बता दें कि दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है ।

ENG vs NZ दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी ख़बर, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
 


इन 3 विकेटकीपर का Dinesh Karthik कर रहे है करियर बर्बाद, एक तो है IPL टीम का कप्तान

वह आखिरी बार साल 2019 में खेलते हुए टीम इंडिया के लिए नजर आए थे। आईपीएल 2022 सीजन में दिनेश  कार्तिक  आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने लीग के 15 वें सीजन में दमदार  प्रदर्शन किया । दिनेश कार्तिक ने  कई मौकों पर टीम के लिए मैच विनर प्रदर्शन करके दिखाया।

IND vs SA T20I अश्विन को पछाड़ सकते हैं Bhuvneshwar Kumar, बन जाएंगे सफल गेंदबाज

अंग्रेजों ने सोचा था खत्म है Dinesh Karthik का करियर! पिछले साल कर बैठे थे बहुत बड़ी गलती

 दिनेश कार्तिक  लय जारी रखते हुए टीम इंडिया   के लिए भी जलवा दिखा सकते हैं। दिनेश कार्तिक   अनुभवी खिलाड़ी हैं । वह  भारत के पहले टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच   के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने भारत की ओर से   16 साल पहले  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  मैच  खेला था। भारतीय टीम ने एक दिसंबर 2006 को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप  की शुरुआत की थी ।

IND VS SA अफ्रीका के खिलाफ बेहद खतरनाक साबित होंगे Yuzvendra Chahal, बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

Dinesh Karthik को अभी भी है Team India में वापसी की उम्मीद, फिनिशर का रोल निभाने की जताई इच्छा

कार्तिक ने इस मुकाबले में 31 रन की नाबाद पारी खेली थी और  भारत के लिए पहले टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे । तीन साल बाद  टीम इंडिया में वापसी करने वाले   कार्तिक  पहली बार घरेलू जमीन पर  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाले हैं। दिनेश कार्तिक ने अपना  पिछला टी 20 मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

dinesh karthik --6.jpg

Share this story