Samachar Nama
×

IND vs SA  T20 सीरीज से पहले Team India में हुआ बदलाव, इस शख्स की हुई एंट्री

IND vs SA: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का अभ्यास सत्र, हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी खिलाड़ी हुए शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज   9 जून से खेली जानी है । टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले  भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ । टीम इंडिया में एक शख्स की एंट्री हुई है। टीम इंडिया  में फिजियो कमलेश जैन  की एंट्री हुई । कमलेश जैन ने  टीम इंडिया में नितिन पटेल की जगह ली है ।  रिपोर्ट में कहा गया है कि , जैन केकेआर  के  पूर्व  सहयोगी स्टाफ सदस्य हैं ।

Prithvi Shaw का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हुआ ब्रेकअप, इस तरह से मिले संकेत
 


Team India 11Team India 55

उन्होंने नितिन पटेल की जगह ली है।अब उनका बैंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी अकादमी में तबादला कर दिया गया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व हेड फिजियो नितिन पटेल   अगस्त 2019 से इस पद पर थे लेकिन उन्होंने   नेशनल क्रिकेट  अकादमी  बैंगलुरु में खेल विज्ञान और खेल चिकित्सा के प्रमुख के रूप में पदभार  ग्रहण किया  है।

धोनी के साथ CSK के लिए खेल चुका दक्षिण अफ्रीका का बॉलर अब Team India के लिए बनेगा खतरा

IND vs SA: फ्लॉप होने पर भी इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा मौका, टी20 में जगह हो चुकी है पक्की !

जैन  2012 से  केकेआर के साथ जुड़े हुए थे । जैन 2022 तक  एंड्रूयू लीपस के अंदर में केकेआर    के सहायक फिजियो की भूमिका निभा रहे थे और उसके बाद उन्हें हेड फिजियो  की भूमिका दी गई थी।बता दें कि टी 20 सीरीज  का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ms Dhoni को लेकर Hardik Pandya ने किया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कुछ कह दिया


IND vs SA: फ्लॉप होने पर भी इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा मौका, टी20 में जगह हो चुकी है पक्की !

वहीं आखिरी टी 20  मैच  बैंगलुरु में   खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के सभी  पांच  मैच  अलग  - अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया ने भी  अभ्यास शुरु कर दिया है। बता दें कि टी 20 सीरीज से  कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया  गया है। टी 20 सीरीज में  केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करने  वाले हैं। 

IND vs SA: फ्लॉप होने पर भी इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा मौका, टी20 में जगह हो चुकी है पक्की !

Share this story