×

 IND VS BAN 2nd ODI Live: मेहदी हसन ने जड़ा शतक, बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 रनों का लक्ष्य

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में बांग्लादेश की पारी समाप्त हो गई थी।बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाने का काम किया। मेजबान टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने बल्ले से फिर जलवा दिखाया। मेहदी हसन ने 83 गेंदों में  8 चौके और  4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश के खिलाफ Umran Malik ने बरपाया कहर, 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, देखें VIDEO
 

वहीं महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों 77 रन बनाए।इस दौरान 7 चौके जड़ने का काम किया। नजमुल हुसैन शंटो ने 35 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए  21 रनों की पारी खेली।अनमुल हक ने 11 और नसुम अहमद ने नाबाद 18 रन बनाए।दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी
 

वहीं मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट लिए ।वहीं शॉर्दुल ठाकुर ने 10 ओवर 58 रन देकर दो विकेट चटकाए।टीम इंडिया के लिए जीत की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के कंधों पर रहने वाली है।इस मुकाबले में फील्डिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा था।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल 
 

ऐसे में वह बल्लेबाजी करेंगे या नहीं कुछ कहा नहीं  जा सकता है।भारत को मुकाबले में जीत तभी मिल पाएगी जब कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेले।केएल राहुल  सीरीज के पहले  मैच में अर्धशतक जड़ा था। अब उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।विराट कोहली की बल्लेबाजी पर  भी दूसरे  वनडे मैच के तहत सबकी नजरें रहने वाली हैं