IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका रहा है । मुकाबले में बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में जब वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे तो उनके अंगूठे में चोट लग गई । रोहित शर्मा कैच पकड़ने की चक्कर में चोटिल हुए। यही नहीं चोट इतनी जोर की थी कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा । चोट के बाद रोहित के हाथ से खून बहने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है ।
IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम

उनकी चोट पर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया है।बीसीसीआई ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दूसरे वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई।
बांग्लादेश के खिलाफ संकट में Team India, Dhoni जैसा हाल ना हो जाए Rohit की टीम का

बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। बता दें कि रोहित शर्मा के चोटिल होकर मैदान से बाहर होने के बाद उपकप्तान केएल राहुल मैदान पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।वहीं रोहित की जगह रजत पाटीदार को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरा गया है।
कैसे चोटिल हुए रोहित शर्मा
मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज अनामुल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला था, शॉट में ज्यादा ताकत नहीं थी और स्लिप में तैनात रोहित शर्मा ने इसे लपकने की कोशिश।लेकिन गेंद तो हाथ से छिटकर नीचे चली गई, पर कप्तान जरूर चोटिल हो गए। रोहित शर्मा के हाथ से खून निकलने लगा था और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
Rohit sharma got injured #Rohitsharma pic.twitter.com/4IAOHpt1Ua
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 7, 2022


