Samachar Nama
×

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल 

rohit-sharma-suffered-a-blow-to-his-111111

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका रहा है । मुकाबले में बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर में जब वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे  थे तो उनके अंगूठे में चोट लग गई । रोहित शर्मा  कैच पकड़ने की चक्कर में चोटिल  हुए।  यही नहीं चोट इतनी जोर की थी कि उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा । चोट के बाद रोहित के हाथ से खून बहने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है ।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम
 

rohit-sharma-suffered-a-blow-to-his-11111111111111.JPG

उनकी चोट पर बीसीसीआई ने भी अपडेट दिया है।बीसीसीआई ने  ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा का दूसरे वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में फील्डिंग के दौरान अंगूठे में चोट लग गई।

बांग्लादेश के खिलाफ संकट में Team India, Dhoni जैसा हाल ना हो जाए Rohit की टीम का
 

rohit-sharma-suffered-a-blow-to-his-11111111111111.JPG

बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और  फिलहाल उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। बता दें  कि रोहित शर्मा के चोटिल होकर मैदान से बाहर होने के बाद उपकप्तान केएल  राहुल मैदान पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।वहीं रोहित की  जगह  रजत पाटीदार  को फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरा गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में Virat Kohli रचेंगे हैं इतिहास, दो बड़े रिकॉर्ड्स पर कर सकते हैं कब्जा

rohit-sharma-suffered-a-blow-to-his-11111111111111.JPG

कैसे चोटिल हुए रोहित शर्मा 
 मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज  अनामुल ने  मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला था, शॉट में ज्यादा ताकत नहीं थी और स्लिप में तैनात रोहित शर्मा ने इसे लपकने की कोशिश।लेकिन गेंद तो हाथ से छिटकर नीचे चली गई,  पर कप्तान जरूर चोटिल हो गए। रोहित शर्मा के हाथ से खून निकलने लगा था और  उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
 

Share this story