चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।लंबे वक्त से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खुश़खबरी आई है।दरअसल टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज जल्द वापसी करने के लिए तैयार है। लगभग तीन -चार महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे बुमराह अगले साल की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।
IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप और टी 20 विश्व कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।टीम इंडिया भी यह चाहती है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जल्द से जल्द वापस लौटे । बुमराह को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हां वह अच्छा कर रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वापसी करेगा ।वह इस महीने के अंत तक एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।
IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम
मेडिकल टीम एक बार उसकी कंडीशन के बारे में समझ लेगी, उसके बाद चयनकर्ता इस बात पर फैसला करेंगे कि वह अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहेगा या नहीं।बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से उबर रहे हैं ,इससे बात के संकेत मिले हैं।

बुमराह ने खुद ही पिछले महीने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं और रनिंग के साथ-साथ कई तरह के एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं । जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा वर्थ होता है।अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से जसप्रीत बुमराह का जल्द से जल्द बुरी तरह फिट होना जरूरी हो जाता है।


