Samachar Nama
×

चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी
 

Jasprit Bumrah---1-1222.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।लंबे वक्त से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खुश़खबरी आई है।दरअसल टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज जल्द वापसी करने के लिए तैयार है। लगभग तीन -चार महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे बुमराह अगले साल की शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल 
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNG

बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के चलते  एशिया कप और टी 20 विश्व कप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।टीम इंडिया भी यह चाहती है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जल्द से जल्द वापस लौटे । बुमराह को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हां वह अच्छा कर रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए वापसी करेगा ।वह इस महीने के अंत तक एनसीए में रिपोर्ट करेंगे।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम
 

Jasprit Bumrah--1-1-1-1-1-1-1-1-1-1-2333.PNGमेडिकल टीम एक बार उसकी कंडीशन के बारे  में समझ लेगी, उसके बाद चयनकर्ता इस बात पर फैसला करेंगे कि वह अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहेगा या नहीं।बता दें कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से उबर रहे हैं ,इससे बात के संकेत मिले हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में Virat Kohli रचेंगे हैं इतिहास, दो बड़े रिकॉर्ड्स पर कर सकते हैं कब्जा
 

Jasprit Bumrah T20 SAD11

बुमराह ने खुद ही पिछले महीने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं और रनिंग के साथ-साथ कई तरह  के एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं । जसप्रीत बुमराह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, कभी भी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा वर्थ होता है।अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज  से जसप्रीत बुमराह का जल्द से जल्द  बुरी तरह फिट होना जरूरी हो जाता है।
IND vs ENG ODI: Jasprit Bumrah ने खोला ऐतिहासिक स्पेल के बाद बोले धाकड गेंदबाजी का राज,  देखें रोहित शर्मा ने क्या कहा

Share this story