Samachar Nama
×

बांग्लादेश के खिलाफ Umran Malik ने बरपाया कहर, 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, देखें VIDEO
 

ind vs ban Umran Malik111111333333222222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत खेलने का मौका उमरान मलिक को मिला,जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सुर्खियों ली हैं।  उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से मैदान पर आग लगाने का काम किया। बांग्लादेश की पारी का 12 वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी  उमरान मलिक को मिली । उमरान मलिक ने पहला ओवर मेडन फेंका ।

चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी

ind vs ban Umran Malik111111333333222222

इस ओवर में उनकी एक बाउंसर गेंद तेजी से शाकिब अल हसन के हेलमेट में जा लगी थी। बता दें कि उमरान का पहला ओवर देखकर समझा आ गया था कि वह बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं ।अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान ने सेट बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो को चलता कर दिया।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल 

ind vs ban Umran Malik111111333333222222

बता दें कि जिस गेंद पर शंटो  क्लीन बोल्ड हुए, उसे उमरान ने  151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से  फेंकी। उमरान की यह गेंद सीधा ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। शंटो जब तक समझ पाते तब तक  वह आउट हो चुके थे। उमरान मलिक की यह गेंद दिखाती है  कि वह यह गेंदबाज अपनी स्पीड से समझौता किए बिना ही लाइन और लेंथ पर जमकर काम  कर रहा है।

 IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम

ind vs ban Umran Malik111111333333222222

बता दें कि  उमरान मलिक ने हाल के समय में  भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन उनकी टीम इंडिया में फिलहाल जगह पक्की नहीं हो पाई है।उमरान मलिक अगर  शानदार  प्रदर्शन करते हुए रहते हैं तो वह अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी दावेदारी ठोक सकते हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । सीरीज के पहले मैच के तहत  उमरान को मौका नहीं मिला था।

ind vs ban Umran Malik111111333333222222


 


 

Share this story