बांग्लादेश के खिलाफ Umran Malik ने बरपाया कहर, 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत खेलने का मौका उमरान मलिक को मिला,जिन्होंने अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सुर्खियों ली हैं। उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से मैदान पर आग लगाने का काम किया। बांग्लादेश की पारी का 12 वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी उमरान मलिक को मिली । उमरान मलिक ने पहला ओवर मेडन फेंका ।
चोटिल Jasprit Bumrah को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी, जानिए कब तक मैदान पर करेंगे वापसी

इस ओवर में उनकी एक बाउंसर गेंद तेजी से शाकिब अल हसन के हेलमेट में जा लगी थी। बता दें कि उमरान का पहला ओवर देखकर समझा आ गया था कि वह बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं ।अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान ने सेट बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो को चलता कर दिया।
IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा बुरी तरह हुए चोटिल, ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

बता दें कि जिस गेंद पर शंटो क्लीन बोल्ड हुए, उसे उमरान ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। उमरान की यह गेंद सीधा ऑफ स्टंप उड़ा ले गई। शंटो जब तक समझ पाते तब तक वह आउट हो चुके थे। उमरान मलिक की यह गेंद दिखाती है कि वह यह गेंदबाज अपनी स्पीड से समझौता किए बिना ही लाइन और लेंथ पर जमकर काम कर रहा है।
IND VS BAN 2nd ODI Live: दूसरे वनडे के लिए भारत ने प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव, देखें टीम

बता दें कि उमरान मलिक ने हाल के समय में भारत के लिए डेब्यू किया है, लेकिन उनकी टीम इंडिया में फिलहाल जगह पक्की नहीं हो पाई है।उमरान मलिक अगर शानदार प्रदर्शन करते हुए रहते हैं तो वह अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी दावेदारी ठोक सकते हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । सीरीज के पहले मैच के तहत उमरान को मौका नहीं मिला था।

151 km/h
— Malang_Musafir (@Shooter_NKC) December 7, 2022
What a ball
#UmranMalik pic.twitter.com/3jNthRy2q1
151 km/h
What a ball
#UmranMalik pic.twitter.com/3jNthRy2q1
— Malang_Musafir (@Shooter_NKC) December 7, 2022

