×

IND VS BAN, 1st Test: दूसरे दिन स्टंप तक बांग्लादेश के गिरे 8 विकेट, कुलदीप- सिराज ने की घातक गेंदबाजी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव और  मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी थी। बांग्लादेश ने स्टंप तक 133 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन (0) नाबाद हैं।

Team India में अचानक हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, बांग्लादेश की अकेला ही उड़ाएगा धज्जियां  
 

बता दें कि मुकाबले में दूसरे दिन भारतीय टीम की पारी 404 रनों पर समाप्त हुई थी। इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने लगातार विकेट गंवाने का काम किया।बांग्लादेशी बल्लेबाजों की बात करें तो  मुश्फिकुर रहीम ने 58 गेंदों में तीन चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली।

LIVE मैच में Mohammed Siraj और Litton Das के बीच हुई गहमा-गहमी, गाली-गलौज भी की  गई, देखें वायरल VIDEO
 

वहीं लिटन दास ने 30 गेंदों में 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए।वहीं जाकिर हसन ने 45 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नुरुल हसन ने 16 रन बनाए। वहीं यासिर अली  4 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 3 रन बना सके। भारत के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए।

Virat Kohli ने मैदान पर किया अजीबोगरीब डांस, जमकर मटकाई कमर, साथी खिलाड़ियों की भी छूटी हंसी , देखें वायरल VIDEO  
 

वहीं मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट आए हैं।वहीं उमेश यादव ने 1 विकेट लिया।भारतीय पारी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा , श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। पुजारा ने 203 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली।वहीं श्रेयस अय्यर ने 192 गेंदों में 86 रन बनाए। इसके अलावा आर  अश्विन ने 113गेंदों में 58 रन बनाए।वहीं कुलदीप  यादव  ने 114 गेंदों में40 रन कीपारी खेली।