×

IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता के मैच का LIVE प्रसारण देखने के लिए अपनाएं ये तरीका 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में  30वां मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत  राजस्थान रॉयल्स  की टक्कर केकेआर से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में   शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा।  वहीं मैच में टॉस करीब   आधे घंटे पहले हो जाएगा।  केकेआर बनाम  राजस्थान रॉयल्स  मैच का लाइव प्रसारण  स्टार स्पोर्ट्स  नेटवर्क पर देख सकते हैं, जहां अलग - अलग चैनलों पर    आपको  अलग - अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी ।

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास  एक मैच  में बना दिए दो बड़े रिकॉर्ड
 


इस बार मैच के लिए   हिंदी  और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी और गुजराती जैसी भाषाओं को भी शामिल किया गया है। आईपीएल के मैचों को आप स्टार गोल्ड चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं।  बता दें कि कोलकाता और राजस्थान   मैच की लाइव स्ट्रीमिंग  आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट  पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऐप देख सकते हैं ।  

IPL 2022 RR vs KKR आंकड़ों से समझिए, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी 

लैपटॉप और डेस्कटॉप पर  आप  अगर आप  इस मैच को  देखना चाते हैं तो इसके लिए आपको हॉटस्टार पर की वेबसािट  पर लॉगइन करना होगा। , जहां  ऑनलान स्ट्रीमिंग   इस आईपीएल मैच देख पाएंगे। इसके  अलावा  मैच  की लाइव अपडेट्स की जानकारी समाचारनामा  डॉटकॉम  पर   प्राप्त कर सकते हैं।

Big News IPL 2022 पर कोरोना का खतरा, Delhi Capitals का एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव

 आईपीएल के इतिहास में  अब तक   राजस्थान और कोलकाता के बीच   जबरदस्त  भिड़ंत ही देखने  मिली है।दोनों टीमों के बीच  आईपीएल में अब तक    25 मैच खेले  गए हैं , जिसमें से  कोलकाता ने  13 में और राजस्थान ने  11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया, एक मैच बेनतीजा भी रहा ।