Big News IPL 2022 पर कोरोना का खतरा, Delhi Capitals का एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा मंडरा गया है। दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि पहले दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पूरी टीम पृथकवास में चली गई थी । वहीं अब ख़बर है कि टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने अगले मैच के लिए पुणे यात्रा रद्द कर दी है ।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता की निगाहें जीत पर, ऐसी होंगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रिपोर्ट की माने तो दिल्ली के खिलाड़ी अपने कमरे में हैं और आज व कल कमरे के बाहर दरवाजे पर उनको कोविड टेस्ट होंगे। रिपोर्ट की माने तो रेपिड एंटिजन टेस्ट के दौरान एक खिलाड़ी कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया और फिर आगे वो आरटी -पीसीआर टेस्ट के लिए जाएगा ।ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त आईपीएल 2022 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान की भिड़ंत होगी कोलकाता से , जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए पैट्रिक फरहार्ट के कोविड -19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी । विज्ञप्ति में कहा गया था , दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं ।दिल्ली की मेडिकल टीम इस पल उन पर करीब से नजर बनाए रखे हुए हैं।
IPL में नहीं मिला मौका तो Cheteshwar Pujara ने इस लीग में मचाया तहलका, ठोका दोहरा शतक

रिपोर्ट में यह भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान बीसीसीआी ने दिल्ली के खिलाड़ियों को आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से रोक दिया था।यह कदम एहितायत के तौर पर उठाया गया था। माना जा रहा हैकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकलते हैं तो टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


