IPL में नहीं मिला मौका तो Cheteshwar Pujara ने इस लीग में मचाया तहलका, ठोका दोहरा शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा नहीं हैं क्योंकि 15 वें सीजन के लिए किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया।आईपीएल से दूर चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया है। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान टॉम हेन्स के दोहरे शतक से ससेक्स ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में फॉलोऑन खेलते हुए डर्बीशर को ड्रॉ पर रोका ।
IPL 2022 GT vs CSK Umran Malik की घातक गेंदबाजी से दिग्गज हुए गदगद, ऐसे दिया रिएक्शन

मौजूदा सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पुजारा ने 387 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए। वहीं हेन्स ने 491 गेंद में 243 रन बनाए और इस दौरान 22 चौके लगाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 351 रन की साझेदारी हुई। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की धरती पर डबल सेंचुरी जड़कर चयनकर्ताओं के दरवाजे पर एक बार फिर दस्तक दी है।
IPL 2022 CSK vs GT घातक गेंदबाजी कर गुजरात के इस गेंदबाज ने तोड़ा रायडू का बैट, देखें VIDEO

डर्बीशर ने पहली पारी में 8 विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था । चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
IPL 2022 लगातार फ्लॉप होने के बाद गुजरात के इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, ट्विटर पर जमकर किया ट्रोल

बता देंकि संसेक्स टीम डीवजन 2 में आठ टीमे में अंतिम स्थान पर चल रही है लेकिन उसके दो मैच में 13 अंक हो गए हैं । टीम को अपने पहले मैच में नॉटिंघम शर के खिलाफ हार मिली थी।चेतेश्वर पुजारा हाल ही में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे लेकिन अब वह घातक फॉर्म में आ गए और उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

