IPL 2022 CSK vs GT घातक गेंदबाजी कर गुजरात के इस गेंदबाज ने तोड़ा रायडू का बैट, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में बीते दिन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से मात देने का काम किया। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू का बल्ला गुजरात के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की रफ्तार के आगे नहीं टिक सका और टूट गया। अंबाती रायडू के बल्ले के टूटने के पीछे की वजह थी लॉकी फर्ग्यूसन की एक तेज गेंद।यह घटना सीएसके पारी के 13वें ओवर की थी ।
IPL 2022 लगातार फ्लॉप होने के बाद गुजरात के इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, ट्विटर पर जमकर किया ट्रोल

ओवर की तीसरी गेंद लॉकी फर्ग्यूसन ने यॉर्कर डाली , जिसे अंबाती रायडू ने हिट करने की कोशिश की , लेकिन गेंद बल्ले के निचले सिरे पर जा लगी और बल्ले का एक हिस्सा टूट गया । इस गेंद में इतनी ज्यादा रफ्तार थी कि रायडू का बल्ला लगते हुए उनके बैट का कुछ हिस्सा हवा में उड़ता हुआ नजर आया।
IPL 2022 हैदराबाद और गुजरात की जीत के बाद जानिए Points Table में क्या हुआ बदलाव

लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 169रन बनाए थे।वहीं 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।गुजरात की इस जीत के हीरो डेविड मिलर रहे। डेविड मिलर ने 51 गेंदों नाबाद 94 रनों की पारी खेली । इस पारी में मिलर के बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले ।
IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात और चेन्नई के मैच में हुई चौकों की बरसात, देखें VIDEO

कप्तान राशिद खान ने भी 40 रन की पारी खेली और टीम को सीजन की 5 वीं जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। चेन्नई सुपरकिंग्स का मौजूदा सीजन केतहत खराब प्रदर्शन जारी है । शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद चेन्नई को पांचवें मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बाद टीम को फिर हार का सामना करना पड़ा।


