Samachar Nama
×

IPL 2022 लगातार फ्लॉप होने के बाद गुजरात के इस खिलाड़ी पर भड़के फैंस, ट्विटर पर जमकर किया ट्रोल 

GT-1-1111-1-1-11-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के  29 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार का  सामना करना पड़ा । गुजरात की आईपीएल  सीजन में   कुल 5 वीं जीत रही है।  मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जीत  तो मिली, लेकिन टीम के एक  खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला । गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर कोे  फ्लॉप प्रदर्शन के  बाद सोशल मीडिया पर जमकर  ट्रोल  किया गया ।

IPL 2022 हैदराबाद और गुजरात की जीत के बाद जानिए Points Table में क्या हुआ बदलाव
 


vijay shankar trolled gujarat titans vs rajasthan royals--1111----1111.JPG

 चेन्नई के खिलाफ मैच में भी विजय शंकर गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे, जिसके बाद  उन्हें लोगों को गुस्सा  का एक बार फिर झेलना पड़ा है।  इस मैच में भी  विजय शंकर   बिना  खाता खोले पवेलियन  लौट गए ।वहीं गेंद से उन्होंने एक ओवर किया।बता दें कि  आईपीएल 2022 के तहत विजय शंकर   लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

IPL 2022 GT vs CSK Highlights गुजरात और चेन्नई के मैच में हुई चौकों की बरसात, देखें VIDEO

vijay shankar

विजय शंकर के फ्लॉप प्रदर्शन पर    भड़कते हुए एक यूजर ने ट्वीट करते हुए पूछा  कि  तू क्रिकेटर ही  है ना ?वहीं एक दूसरे यूजर ने फिर से ये सवाल खड़ा किया  कि विजय शंकर को विश्व कप 2019 में मौका कैसे मिल गया।इसके अलावा कई मीम्स  विजय शंकर  के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

IPL 2022 GT vs CSK Highlights  मैच में गायकवाड़ और मिलर ने जड़े आसमानी छक्के, देखें VIDEO

vijay shankar

गौरतलब हो कि 2019  विश्व कप  में चयनकर्ताओं ने   अंबाती रायडू पर विजय शंकर को तरजीह दी  थी। विजय शंकर   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ कमाल नहीं कर सके हैं। वह खराब प्रदर्शन की वजह से   भारतीय टीम में स्थाई  जगह नहीं पा सके और फिलहाल लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं।  यही नहीं उनकी भारतीय टीम में वापसी की संभावना भी नहीं हैं।

GT


 


 


 


 

Share this story