IPL 2022 RR vs KKR आंकड़ों से समझिए, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 30 वें मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम को पांच में से तीन मैचों में जीत हासिल हुई है। दूसरी ओर कोलकाता की टीम ने छह में से तीन मैचों में जीत हासिल की है ।
Big News IPL 2022 पर कोरोना का खतरा, Delhi Capitals का एक खिलाड़ी निकला पॉजिटिव

दोनों ही टीमों के छह अंक हैं । राजस्थान रॉयल्स कीटीम नेट रनरेट बेहतर होने के कारण केकेआर से अंक तालिका में ऊपर है। आईपीएल के पुराने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोलकाता नाइटराइडर्स का राजस्थान रॉयल्स पर पलड़ा भारी रहा है।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान और कोलकाता की निगाहें जीत पर, ऐसी होंगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं । दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं । हुए इन मैचों में से केकेआर ने 13 मुकाबले जीते हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स को 11 मुकाबलों में जीत हासिल की हुई है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे।दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई थी।
IPL 2022 RR vs KKR राजस्थान की भिड़ंत होगी कोलकाता से , जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से हार मिली। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात मिली थी। माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अब केकेआर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।इस बार भी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटाइडर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी,लेकिन जीत किसे मिलेगी कुछ का नहीं जा सकता है।


