×

IPL 2022 SRH vs GT हैदराबाद बनाम गुजरात मैच को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में  21 वें मैच के तहत    सनराइजर्स हैदराबाद  का सामना  गुजरात टाइटंस  से  होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से     शाम  7.30 बजे से  खेला  जाएगा, मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में    खेला जाना है।

IPL 2022 David Warner ने रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 

इस मुकाबले के सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं।    हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है।इसके अलावा   मोबाइल पर   सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात के मैच को  लाइव देखने  लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार    की मदद ले सकते हैं। डिज्नी  हॉटस्टार ऐप के जरिए  मोबाइल पर मैच  को लाइवस्ट्रीमिंग किया   जा सकता है।

IPL 2022 GT vs SRH Playing 11 जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसी प्लेइंग XI उतारेंगे हार्दिक पांड्या 

इसके अलावा जियो टीवी पर भी मैच देख सकते हैं। बता दें  कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस  इस सत्र में अब तक शुरुआती तीन मैच जीत चुकी है  उसने लखनऊ के खिलाफ  5 विकेट से जीत दर्ज की , जिसके बाद   दिल्ली  को 14 रन से हराने के बाद पंजाब को 6 विकेट से मात दी ।

IPL 2022 SRH vs GT Playing 11 इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ  61, जबकि  लखनऊ के खिलाफ 12 रन से मुकाबला गंवाया। इसके बाद टीम ने चेन्नई पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस जिस तरह की फॉर्म में चल रही है , वह लगातार चौथी जीत दर्ज कर सकती है। गुजरात की निगाहें अंक  तालिका में टॉप पर पहुंचने की भी रहने वाली हैं। हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है लेकिन उसके सामने लय को कायम रखने की चुनौती भी होगी।