×

ENG vs NZ,1st Test कब-कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट, जानिए भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे Live
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत   इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज   खेली जाएगी। टेस्ट  सीरीज का पहला मैच  2 जून से लंदन के लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  होने वाला यह मुकाबला  भारतीय समय के हिसाब से दोपहर  3.30 बजे से     शुरु होगा।

ENG VS NZ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका

 इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच  भारत में टीवी  पर किस चैनल पर देखा जा सकता है , यह जानने के लिए फैंस  बेताब हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले  टेस्ट सीरीज के पहले मैच   को  भारत में सोनी सिक्स और  सोनी टेन  टीवी पर देख सकते हैं।

MS dhoni के चलते रिटायरमेंट की सोचने लगे थे Virender Sehwag, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप के जरिए कर सकते हैं। बता दें कि टेस्ट सीरीज के तहत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल  सकती है। जो रूट के बाद  इंग्लैंड के  टेस्ट  कप्तान  बेन स्टोक्स बन गए हैं। इस टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें  बेन स्टोक्स पर रहने वाली है कि वह  बतौर  कप्तान क्या कुछ कमाल करते हैं।

IND vs PAK  के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जाहिए मुकाबले से जुड़ी डीटेल

वह  उनसे  ऑलराउंड  प्रदर्शन की उम्मीद भी होगी। न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में ही रहने   वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली इस सीरीज  के तहत न्यूजीलैंड अपना दबदबा कायम   करना चाहेगी।ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीमें हैं  और ये  जब भी  आपस में भिड़ंती है तो इनके बीच  जबरदस्त  कांटे की टक्कर ही देखने को मिलती है।