Samachar Nama
×

MS dhoni के चलते रिटायरमेंट की सोचने लगे थे Virender Sehwag, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था
 

MS dhoni Virender Sehwag11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया  के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सालों बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सहवाग ने बताया कि कैसे वह तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की  वजह से रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर  हो गए थे, हालांकि    सचिन तेंदुलकर   की बात  मानकर उन्होंने फैसला बदला था।

IND vs PAK  के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जाहिए मुकाबले से जुड़ी डीटेल

सहवाग ने एक पुरानी  घटना को याद  किया । वीरेंद्र सहवाग ने कहा  कि वह 2008  में ऑस्ट्रेलिया  दौरे के दौरान  भारत के तत्कालीन   कप्तान महेंद्र सिंह धोनी  उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था, जिसके  बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे।  सहवाग ने बताया कि  वह सचिन तेंदुलकर ही थे जिन्होने उन्हें वनडे अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने से रोका।  

Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन पर Virat Kohli ने जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात

सहवाग ने  एक शो में बात करते हुए कहा , 2008 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में  थे तो मेरे दिमाग में रिटायरमेंट  का सवाल आया । मैंने टेस्ट सीरीज में वापसी की थी  और 150 रन बनाए। वनडे में  मैं तीन -चार प्रयासों  में  इतना स्कोर नहीं कर सका ।

Dinesh Karthik Birthday प्यार में धोखा खा चुके दिनेश कार्तिक की अब Team India में हुई धमाकेदार वापसी 

इसलिए धोनी  ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया तो मेरे  दिमाग में वनडे    क्रिकेट  छोड़ने का विचार आया। मैंने सोचा  कि मैं   केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा । गौरतलब हो कि  वीरेंद्र सहवाग ने ट्राई सीरीज में चार मैचों में  6, 33 , 11 और  14 र बनाए  थे जिसके बाद इस खिलाड़ी  को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था। दो मैचों  में प्लेइंग इलेवन से बाहर  रहने के बाद सहवाग को मौका मिला था लेकिन वह  अगले मैच में  भी 14 रन बना सके  जिसके बाद वह ड्रॉप हो गए।भारत ने  तब धोनी की कप्तानी में सीबी सीरीज जीती थी।

Share this story