Samachar Nama
×

IND vs PAK  के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जाहिए मुकाबले से जुड़ी डीटेल

IND VS PAK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत  और   पाकिस्तान की टीमें किसी भी     मंच पर जब भिड़ंती हैं तो   हाईवोल्टेज टक्कर देखने को मिलती है। भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतेजार फैंस भी करते हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर  अच्छी ख़बर आई है। 31 जुलाई   को भारतीय महिला और  पाकिस्तान की महिला टीम के बीच  कॉमनवेल्थ गेम्स में मैच खेला जाएगा।  इस मैच को लेकर पीसीबी ने भी ऐलान कर दिया है।

Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन पर Virat Kohli ने जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात
 

IND VS PAK--11111.jpg

अगले महीने यूनाइटेड के  बर्मिंघम  में  कॉमनवेल्थ  गेम्स 2022 में   भारत  और पाकिस्तान  की टीमों  के बीच टक्कर होगी।   भारत से  पहले पाकिस्तान की टीम  16 से 24   जुलाई तक  बेलफास्ट   में  ऑस्ट्रेलिया और मेजबान    आयरलैंड से भिड़ंगे।

Dinesh Karthik Birthday प्यार में धोखा खा चुके दिनेश कार्तिक की अब Team India में हुई धमाकेदार वापसी 
 

इन दो सीरीज के लिए पीसीबी ने  18 सदस्यीय टीम  क ऐलान किया है। साथ ही तीन  खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में रखा गया है। बता दें कि पाकिस्तान की महिला  क्रिकेट टीम  29 जुलाई से  3 अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स  में  बारबाडोस , भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।

Shakib Al Hasan क्या फिर से बांग्लादेश के बन सकते हैं टेस्ट कप्तान, लेकिन बोर्ड के सामने है ये समस्या
 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  ने  जानकारी देते हुए  कहा कि  श्रीलंका के खिलाफ एक सफल सीरीज के बाद, हमने उसी विजयी  संयोजन  को बनाए रखने का फैसला किया है। न केवल  हमारी वरिष्ठ क्रिकेटरों ने महान क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि हमारी युवा खिलाड़ी भी   शानदार रहीं हैं और जब भी टीम को उनकी आवश्यकता हुई, उन्होंने जिम्मेदारी निभाई। बता दें कि कॉमनवेल्थ 2022 में भारतीय टीम की शुरुआत 29 जुलाई से होगी । टीम इंडिया का पहला मैच  29 जुलाई को ऑस्ट्रलिया से होगा । इस मैच के बाद ही भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।    वहीं टीम का तीसरा मैच बारबाडोस से होगा जो  3  अगस्त को खेला जाएगा।

Share this story