ENG VS NZ लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, जानें किन्हें मिला मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है ।टेस्ट सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच 2 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।
MS dhoni के चलते रिटायरमेंट की सोचने लगे थे Virender Sehwag, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था

बता दें कि जो रूट के बाद बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान गए हैं। बेन स्टोक्स के लिए बतौर कप्तान यह पहली टेस्ट सीरीज रहने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी गई है , उसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा गया था जिसको लेकर विवाद हुआ था।
IND vs PAK के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जाहिए मुकाबले से जुड़ी डीटेल

इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी और इस वजह से जो रूट की कप्तानी भी चली गई। इंग्लैंड की प्लेइंग इलवेन में 23 वर्षीय डरहम सीमर पॉट्स एकमात्र नया चेहरा हैं और वे इंग्लैंड के 704 वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे। हालंकि हैरी ब्रुक के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन सकी।
Singer KK Death मशहूर सिंगर केके के निधन पर Virat Kohli ने जताया शोक, ट्वीट कर कही ये बात

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जॉनी बेयरस्टो 5 वें नंबर पर पहुंच गए हैं और ओली पोप नंबर तीन पर होंगे। बेन फोक्स विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और इंग्लैंड में अपना टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं ।क्रेग ओवर्टन के लिए भी कोई जगह नहीं है जिन्होंने वेस्टइंडीज में एक कठिन दौरे का सामना किया , लेकिन समरसेट के लिए भी सीजन की अच्छी शुरुआत की । इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है।


